IPL 2023: इंग्लैंड के इस खूखांर गेंदबाज की मुंबई इंडियंस में हुई एंट्री, जानिए किस खिलाड़ी की जगह MI में हुए शामिल
Indian Premier League: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है.
Mumbai Indians Sign Chris Jordan As Replacement: आईपीएल के 16वें सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए मुंबई इंडियंस ने क्रिस जॉर्डन को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. 5 बार आईपीएल ट्रॉफी विजेता मुंबई इंडियंस ने हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने किस खिलाड़ी की जगह पर जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक यह सीजन अच्छा नहीं रहा है. सीजन के शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह का बाहर होना. उसके बाद जोफ्रा आर्चर का कुछ मैचों के बाद अनफिट होकर बाहर होने से इसका असर टीम की गेंदबाजी पर साफतौर पर देखने को मिला है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मुंबई ने जॉर्डन को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है.
क्रिस जॉर्डन इससे पहले आईपीएल में 4 अलग-अलग फ्रेंचाइजियों का हिस्सा बन चुके हैं. इसमें सबसे पहले साल 2016 में खेले गए सीजन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से खेलने का मौका मिला था. इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. जॉर्डन को पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलने का मौका मिला था.
अभी तक ऐसा रहा है क्रिस जॉर्डन का आईपीएल करियर
आईपीएल में क्रिस जॉर्डन के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.85 के औसत से 27 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान जॉर्डन का इकॉनमी रेट 9.32 का रहा है. जॉर्डन अंतिम ओवरों में बेहतर गेंदबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं. क्रिस जॉर्डन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 27.31 के औसत से 96 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें...