T20 Blast: मुंबई इंडियंस के पूर्व ओपनर ने जड़ा नाबाद शतक, नॉर्थहैम्पटनशायर ने लीस्टरशायर को हराया
Mumbai Indians के पूर्व ओपनर क्रिस लिन ने नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए 66 बॉल पर नॉटआउट 106 रनों की पारी खेली.
Chris Lynn: टी20 ब्लास्ट में नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) ने लीस्टरशायर (Leicestershire) को 42 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 227 रन बनाए. नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) के लिए क्रिस लिन (Chris Lynn) 66 बॉल पर नॉटआउट 106 रनों की पारी खेली. वहीं, जिम्मी नीशम ने 30 बॉल पर नाबाद 75 रन बनाए. क्रिस लिन और जिम्मी नीशम की शानदार पारी की बदौलत नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) ने लीस्टरशायर (Leicestershire) के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन लीस्टरशायर (Leicestershire) के बल्लेबाज 20 ओवर में महज 185 रन ही बना सके.
ससेक्स ने समरसेट को 47 रनों से हराया
वहीं, एक मैच में ससेक्स (Sussex) ने समरसेट (Somerset)को 47 रनों से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स (Sussex) ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए. ससेक्स (Sussex) के लिए जोश फिलिप (Josh Phillip) ने 70 जबकि रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने 48 रनों की पारी खेली. वहीं, जवाब में समरसेट (Somerset) की टीम 20 ओवर में महज 169 रन बना सकी. समरसेट (Somerset) के लिए रिली रोसो ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. ससेक्स (Sussex) के गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed Macoy)ने 5 विकेट अपने नाम किए.
लंकाशायर ने डर्बीशायर को दी मात
इसके अलावा लंकाशायर (Lancashire) ने डर्बीशायर (Derbyshire) को 17 रनों से मात दी. पहले बल्लबाजी करते हुए लंकाशायर (Lancashire) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. लंकाशायर (Lancashire) के लिए लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 40 बॉल पर 75 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. 220 रनों का पीछा करने उतरी डर्बीशायर (Derbyshire) की टीम 20 ओवर में महज 202 रन ही बना सकी. डर्बीशायर (Derbyshire) के लिए लुईस रीस (Louise Rees) ने 55 रन बनाए. इसके अलावा लुईस डी प्लूय (Louis De Pluy)ने नॉटआउट 59 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद डर्बीशायर (Derbyshire) को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: Tymal Mills ने हवा में उछलकर पकड़ा बेहद मुश्किल कैच, मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर कर की तारीफ
Cricket News: रवि अश्विन का बड़ा बयान, कहा- मैं अपनी परफॉर्मेंस का बिल्कुल भी रिव्यू नहीं करता