Dinesh Karthik Viral News: IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का शानदार फॉर्म जारी है. कार्तिक लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं. वह अब तक 12 मैचों में 272 रन बना चुके हैं. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के कार्तिक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने दिनेश कार्तिक को 5.5 करोड़ रूपए में अपने नाम किया था.


'समय सबका आता है, बस संयम बनाए रखना होता है'


इस सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक से संबंधित एक कहानी खूब वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि समय सबका आता है, बस संयम बनाए रखना होता है. इस स्टोरी को कई फेसबुक पेज समेत ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस स्टोरी मे बताया जा रहा है कि कैसे कार्तिक की लाइफ में लगातार परेशानी बनी रही.


'डिप्रेशन और नशे का शिकार हो गए थे दिनेश कार्तिक'


दरअसल, दिनेश कार्तिक को लेकर किए जा रहे दावों में कई दावे सही नहीं हैं. एक दावा किया जा रहा है कि साल 2012 रणजी ट्रॉफी सीजन में दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु के लिए 577 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 64 का रहा.वहीं, एक अन्य दावे में कहा जा रहा है कि दिनेश कार्तिक एक वक्त डिप्रेशन और नशे का शिकार हो गए थे. लेकिन इस तरह का दावा पूरी तरह से गलत है. वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि दिनेश कार्तिक को आईपीएल से बाहर कर दिया गय था. लेकिन यह दावा भी बिल्कुल गलत है. दिनेश कार्तिक हमेशा आईपीएल का हिस्सा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


RCB vs PBKS: जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, बनाया यह खास रिकॉर्ड


IPL 2022: इस ख़ास कारण से चेन्नई के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने मैदान पर जोड़े थे हाथ, सामने आई वजह