IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल के विवादित रन आउट पर फैंस ने किया कुछ यूं रिएक्ट, पढ़ें
Punjab Kings (PBKS) के खिलाफ मैच में शुभमन गिल 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद ट्विटर पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन्स दिए.
Shubhman Gill Run Out: IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने थी. लेकिन इस मैच में भी शुभमन गिल 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस मैच में गिल ने शुरूआत अच्छी की. अपने इनिंग की शुरूआत उन्होंने चौके के साथ की. शुभमन गिल ने कट शॉर्ट खेला, लेकिन 30 यार्ड के घेरे पर फील्डिंग कर रहे ऋषि धवन का थ्रो सीधे विकेट पर लगा. गिल अपना क्रीज पूरा नहीं कर पाए और रन आउट हो गए. यह वाक्या गुजरात टाइटंस (GT) की पारी के तीसरे ओवर की पहली बॉल पर हुआ. यह ओवर पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज संदीप शर्मा डाल रहे थे.
रन आउट होने के बाद संदीप शर्मा से उलझे शुभमन गिल
दरअसल, तीसरे ओवर की पहली बॉल पर गिल ने कवर की तरफ शॉट खेला. लेकिन दौरान गिल ने 1 रन लेने की कोशिश की. उस वक्त कवर पर फील्डिंग कर रहे ऋषि धवन का थ्रो सीधे विकेट पर लगा. शुभमन अपने क्रीज से काफी दूर रह गए. इस दौरान देखा गया कि वह बॉलर संदीप शर्मा से उलझ गए. शॉट खेलने के दौरान शुभमन जब रन के लिए दौड़े उस वक्त संदीप शर्मा उनके रास्ते में आ गए. हालांकि, रिप्ले में साफ देखा जा सकता है कि बॉलर ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. जब ऋषि धवन का थ्रो लगा उस वक्त बल्लेबाज शुभमन गिल और बॉलर संदीप शर्मा आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों एक दूसरे से उलझ गए.
Did u forget @swiggy_in is official partner of @IPL …well u need to run fast as well 😂😂😂 so u will not get run out 😂
— Salman SaYz (@Samicruise) May 4, 2022
Fast delivery me run out ka khatra rehta h or agr jyada run out hue to apne liye v buyer search krna prega next year...km khao run bnao
— VIVEK KUMAR MISHRA (@vivekkr_mishra) May 3, 2022
Fast delivery me run out ka khatra rehta h or agr jyada run out hue to apne liye v buyer search krna prega next year...km khao run bnao
— VIVEK KUMAR MISHRA (@vivekkr_mishra) May 3, 2022
इस सीजन गिल का बल्ला रहा है खामोश
हालांकि, शुभमन गिल और संदीप शर्मा जब आपस में उलझे उस वक्त स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ी. दोनों ने एक-दूसरे को कुछ शब्द कहा. जिसके बाद मामला शांत हो गया. बताते चलें कि इस सीजन के शुरूआत में शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद से उसका बल्ला खामोश रहा है. 22 वर्षीय यह बल्लेबाज अब तक 10 मैचों में 26.90 की औसत से 269 रन ही बना सका है. इससे पहले आईपीएल 2022 सीजन के 48वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया.
गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शिखर धवन ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली. धवन ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं, भानुका राजपक्षे ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. जबकि लिविंगस्टन ने 10 गेंदों पर 30 रन बनाकर मैच खत्म किया.