IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज बटलर को उम्मीद, ऐसे हो जाएगा आईपीएल का आयोजन
IPL 2020: 15 अप्रैल से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत होनी है. लेकिन देशभर में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन होने की वजह से आईपीएल का टलना तय माना जा रहा है.
IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल से आईपीएल 13 का आयोजन बेहद मुश्किल लग रहा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. जोस बटलर ने हालांकि माना है कि आईपीएल का आयोजन इस स्थिति में पहले की तरह नहीं हो सकता है.
जोस बटलर ने कहा कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) छोटा होगा और वह इसमें खेल पाएंगे. बटलर ने कहा, "इस समय कोई खबर नहीं है. हमने शुरुआत में देखा कि यह टाल दिया गया है. मैं इसे इस समय होने की स्थिति में नहीं देख रहा हूं. "
आईपीएल में जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, इसलिए हो सकता है कि यह हो शायद छोटा हो."
इसलिए बढ़ा आईपीएल पर संकट
इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन 29 मार्च से होना था. लेकिन कोरोना वायरस के देश में कई मामले सामने आने की वजह से इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था. लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से देश के हालात गंभीर बनते देखकर सरकार ने 15 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है.
लॉकडाउन की वजह से 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन बेहद मुश्किल हो गया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं कि इस वक्त उनके पास आईपीएल के आयोजन को लेकर कोई जवाब ही नहीं है.
IPL 2020: जस्टिन लैंगर चाहते हैं आईपीएल खेलें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, लेकिन अभी साफ नहीं है स्थिति