कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई है. खिलाड़ियों के साथ ही फैंस भी उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही क्रिकेट शुरू हो और आईपीएल का सीजन भी खेला जाए. हालांकि बीसीसीआई के ताजा बयान से फैंस को कुछ निराशा हो सकती है. बोर्ड के ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा है कि फिलहाल आईपीएल के बारे में नहीं सोचा जा रहा है.


इस साल आईपीएल का सीजन 29 मार्च से शुरू होना था. सीजन का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था और फिर उसके बाद अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया गया.


क्वारंटीन के बाद खेलने को तैयार होंगे खिलाड़ी?


हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सितंबर और अक्टूबर में होने वाले एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की स्थगित या रद्द होने की स्थिति में बीसीसीआई उस समय आईपीएल का आयोजन कर सकता है. बीसीसीआई के ट्रेजरर धूमल ने कहा है कि अभी आईपीएल के लिए किसी विंडो को तय करने के बारे में नहीं सोचा गया है.


ऑस्ट्रेलियन अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने धूमल के हवाले से लिखा, “हमने अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है. हम अभी आईपीएल के आयोजन के बारे में नहीं सोच सकते.” इसके पीछे मुख्य वजह का जिक्र करते हुए धूमल ने कहा, “अलग-अलग देशों से खिलाड़ी आएंगे और अभी ये साफ नहीं है कि क्या वो 2 हफ्ते के लिए क्वारंटीन होने के बाद आईपीएल खेलने के लिए तैयार होंगे. ऐसे में हम आईपीएल के बारे में कैसे सोच सकते हैं?”


टी20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल


धूमल ने सारी बातों को सिर्फ अटकल बताया और कहा कि जब चीजें साफ हो जाएंगी उसके बाद ही बोर्ड फिर से बैठकर क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की योजना पर काम करना शुरू करेगा.


धूमल ने साथ ही आशंका जताई कि अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप होने की संभावना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सभी टीमों के खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और बिना ट्रेनिंग और मैच प्रैक्टिस के शायद ही वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे.


ये भी पढ़ें


इंग्लैंड के कप्तान रूट ने जताई उम्मीद, जुलाई में होने वाली इस सीरीज से दोबारा शुरू होगा क्रिकेट