IPL 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा! BCCI अधिकारी बोले- हम सरकार की गाइलाइंस का पालन करेंगे...
IPL: आईपीएल के नए सीजन के साथ-साथ भारत में कोविड-19 फिर से दस्तक दे रहा है. वहीं बीसीसीआई का कहना है कि इस मामले में हम राज्य सरकार के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करेंगे.
Indian Premier League 2023: भारत में यह आईपीएल का सीजन है लेकिन दुर्भाग्य से कोविड-19 का भी. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सत्र की शुरआत 31 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि भारत में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों में काफी वृद्धि हुई है. कुछ राज्यों में 30 प्रतिशत कोविड के मामले पाए गए हैं. चार साल बाद आईपीएल की पुराने फॉर्मेटं (Home and Away) में वापसी हुई है. लेकिन कोरोना ने फिर डरा दिया है. बीसीसीआई फिर से कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन करने पर विचार कर रहा है. जहां तक भीड़ और पाबंदी की बात है तो बीसीसीआई सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करेगा.
सरकार की गाइडलाइंस फॉलो करेंगे
इनसाइडस्पोर्ट से बात करत हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ऐसे में कोई डर नहीं है. हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. पूरे भारत में मास्क अभी भी अनिवार्य हैं भले ही लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन हां खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, फ्रेंचाइजी स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ सभी को स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है.
BCCI और ICc के नियम में फर्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी की तरह अपनी कोविड-19 की नीति में संशोधन नहीं किया है. आईसीसी अब कोरना संक्रमित खिलाड़ी को भी खेलने की अनुमित देती है. लेकिन बीसीसीआई कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ी को कम से कम 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रखता है. बीसीसीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, संक्रमित खिलाड़ी तब तक आइसोलेशन में रहेगा जब तक उसके तीन टेस्ट लगातार निगेटिव न आ जाएं. यह नियम क्लोज कॉन्ट्रैक्ट्स पर भी लागू होगा.
क्या हैं कोविड गाइडलाइंस?
आईपीएल मैचों के दौरान जो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होगा उसे 7 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा. लगातार तीन टेस्ट निगेटव आने के बाद ही उस टीम में शामिल किया जाएगा. पहले की तरह किसी को तत्काल संपर्क में आने की वजह से अलग नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को राज्य सरकार की गाइलाइंस को फॉलो करने की सलाह दी है. खिलाड़ियों को हिदायत दी गई है कि वे बायो-बबल न होने की वजह से फैंस के साथ बहुत कम संपर्क में रहें.
यह भी पढ़ें: