Rohan Gavaskar's Commentary: IPL में रविवार रात को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह तो ट्रेंड कर ही रहे थे, उनेक साथ-साथ इंग्लिश कमेंटेटर रोहन गावस्कर भी ट्रेंडिंग में थे. रोहन इसलिए ट्रेंड कर रहे थे क्योंकि क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले के अंत में रोहन की कमेंट्री बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. फैंस का कहना था कि रोहन की कमेंट्री ने इस यादगार मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया. रोहन गावस्कर को लेकर अभी तक सोशल मीडिया पर फैंस पोस्ट कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि रोहन को कमेंट्री पैनल से हटा देना चाहिए.


फैंस क्यों कर रहे हैं ऐसी मांग?
दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ KKR को जब 5 गेंद पर 29 रन की दरकार थी, तब रिंकू सिंह ने इन 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर यह मैच जिताया था. IPL के इतिहास में यह पहली बार था जब किसी बल्लेबाज ने मैच की आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के जमाकर अपनी टीम को मैच जिताया हो. यहां क्रिकेट फैंस को जोश और उत्साह से भरी कमेंट्री चाहिये थी. फैंस यहां रिंकू सिंह की तारीफ भी सुनना चाहते थे लेकिन रोहन गावस्कर ने बेहद ही सामान्य अंदाज में इन यादगार पलों की कमेंट्री की. यहां तक कि वह रिंकू सिंह के प्रयास को सराहने की बजाय यश दयाल की गलतियों को KKR की जीत का कारण बता रहे थे. बस यही बात फैंस को रास नहीं आ रही है.


क्या बोले थे रोहन गावस्कर?
जैसे ही रिंकू सिंह ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई तो रोहन गावस्कर ने कहा, 'मैं इसीलिए टी20 क्रिकेट को गेंदबाजों का खेल कहता हूं. उन्होंने (यश दयाल) वहां बेहद ही खराब गेंदबाजी की लेकिन हम रिंकू सिंह की बात कर रहे हैं कि उन्होंने क्या लाजवाब बल्लेबजी की. बीते दिन हम बात कर रहे थे कि अगर एक बल्लेबाज जितनी गेंदें खेलता है, उतने ही रन बनाता है या उसका स्ट्राइक रेट 120 तक ही होता है तो आप उसकी आलोचना करते हैं. आज एक गेंदबाज ने 31 रन दे दिए और आप कह रहे हैं यह रिंकू सिंह ने किया. उन्होंने सारी प्रशंसा ले ली. और इसीलिए मैं कहता हूं कि यह खेल गेंदबाजों का है.'






रोहन ने संभवतः यह बात इसलिए कही क्योंकि रिंकू सिंह इस मुकाबले की शुरुआत में 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन नहीं बना पा रहे थे. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि गेंदबाजी बेहद सधी हुई हो रही थी. लेकिन जैसे ही यश दयाल ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक फूलटॉस फेंकी तो रिंकू ने इन्हें बाउंड्री के पार भेजना शुरू कर दिया. यहां रिंकू का मोमेंटम बना और बाद में उन्होंने यश दयाल की दो शॉर्ट पिच स्लोअर बॉल्स को भी छक्के के लिए भेज दिया.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी