RR vs PBKS: पंजाब ने राजस्थान को दिया 222 रनों का लक्ष्य, हुड्डा और राहुल ने खेली धमाकेदार पारी
लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए.
आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया.
पंजाब ने 22 रन के स्कोर पर पंजाब ने मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. उन्हें चेतन सकारिया ने आउट किया. इसके बाद क्रीज पर आए क्रिस गेल के साथ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की शानदार साझेदारी की. गेल को रियान पराग ने 10वें ओवर में 40 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटाया. अपनी इस पारी में गेल ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
राहुल और हुड्डा के बीच हुयी शानदार साझेदारी
गेल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं दिया. उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. हुड्डा को क्रिस मौरिस ने 18वें ओवर में पैवेलियन लौटाया. हुड्डा ने 28 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस आतिशी पारी में 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.
मौरिस ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर निकोलस पूरन को भी बिना खाता खोले पैवेलियन लौटा दिया. राजस्थान की ओर से चेतन सकारिया सबसे सफल गेंदबाज रहें. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा क्रिस मौरिस ने 4 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए.