IPL का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बार कुल 10 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी लीग स्टेज में हर टीम के हिस्से 14-14 मैच आएंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार IPL के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. पिछली बार कोरोना के चलते IPl का दूसरा चरण यूएई में करना पड़ा था. भारत में होने के बावजूद इस बार क्रिकेट फैन उन तीन खिलाड़ियों को मैदान में नहीं देख पाएंगे जो इस टूर्नामेंट का साल 2008 से ही खास हिस्सा रहे हैं. इन तीन खिलाड़ियों में एबी डिविलियर्स, अमित मिश्रा और पीयूष चावला शामिल हैं.
1. एबी डिविलियर्स: दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी IPL में पहले सीजन से 14वें सीजन तक लगातार नजर आया है. पिछले साल के आखिरी में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस कारण इस बार वह IPL में नजर नहीं आएंगे. डिविलियर्स ने 184 IPL मैचों में 39.70 के रन औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक भी जड़े हैं.
2. अमित मिश्रा: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट चटकाए हैं. IPL में इनका बॉलिंग औसत 23.97 और इकनॉमी रेट 7.35 रहा है. इस धाकड़ प्रदर्शन के बावजूद इस बार नीलामी में इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. यही कारण है कि इस बार यह दिग्गज खिलाड़ी भी IPL में नजर नहीं आएगा. अमित मिश्रा अब तक IPL के सभी सीजन खेले हैं.
3. पीयूष चावला: टीम इंडिया का यह पूर्व स्पिनर IPL में अमित मिश्रा के बाद दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. चावला ने 165 मैचों में 157 विकेट चटकाए हैं. IPL में इनका बॉलिंग औसत 27.39 और इकनॉमी रेट 7.88 रहा है. चावला भी पहले सीजन से लेकर 14वें सीजन तक हर बार IPL में नजर आए हैं. इस बार इन्हें भी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला.
इस बार IPL में सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नजर नहीं आएंगे. वैसे ये खिलाड़ी पहले भी IPL के पूरे सीजन से गायब रह चुके हैं. जैसे क्रिस गेल IPL का पहला सीजन नहीं खेले थे, वहीं रैना IPL 2020 में नदारद थे.
यह भी पढ़ें..
ढाई साल के खराब प्रदर्शन का असर, टेस्ट में 50 से नीचे आया कोहली का रन औसत