(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की दूसरी कोविड-19 रिपोर्ट आई सामने
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों की दूसरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट भी सामने आ गई है.
IPL 2020: आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ी राहत की बात सामने आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की दूसरी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब शुक्रवार से ही धोनी की टीम प्रैक्टिस शुरू कर सकती है. इसके साथ ही सीएसके के आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने की संभावना भी प्रबल हो गई है.
पिछले हफ्ते सीएसके के दो खिलाड़ियों समेत 13 मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी. इसके बाद पूरी टीम के आइसोलेशन पीरियड को 4 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था. इसके साथ ही धोनी की टीम पर प्रैक्टिस पर लौटने से पहले दो कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने की शर्त भी लागू हो गई थी.
गुरुवार को सीएसके की पूरी टीम का दूसरा कोविड 19 टेस्ट किया गया था. टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी है कि दूसरे टेस्ट में भी सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह शुक्रवार से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे.
ओपनिंग मैच खेलेगी सीएसके
आईपीएल के ट्रेंड के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज पिछले सीजन की विजेता और उपविजेता टीम के बीच होता है. लेकिन दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से यह कयास लग रहे थे कि पहले मैच में सीएसके की जगह कोई और टीम मुंबई इंडियंस को चुनौती देती हुई नज़र आ सकती है. चूंकि अब भी धोनी की टीम के पास प्रैक्टिस के लिए 15 दिन का समय है इसलिए सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच ही टूर्नामेंट का पहला मैच होने की संभावना है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि टूर्नामेंट का शेड्यूल शुक्रवार को जारी होगा. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाना तय है.