CSK CEO On MS Dhoni And Ben Stokes: आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बनी. अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने आईपीएल जीतने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बेन स्टोक्स पर अपनी प्रतिक्रया दी. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन के दौरान बेन स्टोक्स ज्यादातर वक्त चोट से जूझते रहे, इस वजह से वह अधिक मैच नहीं खेल सके.


कासी विश्वनाथ ने महेन्द्र सिंह धोनी और बेन स्टोक्स पर क्या कहा?


चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा कि हमारी टीम में बेन स्टोक्स थे, वह शानदार खिलाड़ी हैं, इस बात में कोई शक नहीं. खासकर, हमारी टीम के युवा खिलाड़ियों को बेन स्टोक्स से काफी कुछ सीखने को मिला. इसके अलावा कासी विश्वनाथ ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का क्रेडिट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दिया. उन्होंने कहा कि यह महेन्द्र सिंह धोनी के कारण पांचवी बार आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहे. हमारी कामयाबी का श्रेय कैप्टन कूल को जाता है.


चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार बनी आईपीएल चैंपियन


गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल खिताब जीता. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई. दरअसल, आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता था. इस साल हार्दिक पांड्या की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी थी, लेकिन अपने टाइटल को डिफेंड नहीं कर पाई.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी के बावजूद नहीं तोड़ पाए ये रिकॉर्ड, वार्नर का इस मामले में नहीं है जवाब


WTC Final: जोश हेजलवुड की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, पूर्व कप्तान ने बताई प्लेइंग इलेवन