CSK के कोच ने धोनी से की ऋतुराज की तुलना, गायकवाड़ की आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब
Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के नए नवेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से सवालों के घेरे में हैं. इस सीजन गायकवाड़ ने करीब 115 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
Stephen Fleming on Ruturaj Gaikwad: एमएस धोनी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने ऋतुराज गायकवाड़ सुर्खियों में हैं. इस सीजन गायकवाड़ अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से सवालों के घेरे में हैं. उन्होंने करीब 115 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जहां एक तरफ आम से लेकर खास तक, गायकवाड़ की आलोचना कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनकी तुलना धोनी से कर डाली है.
चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा कि टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कई मायने में करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी के समान हैं. उन्होंने इसके साथ ही इस सलामी बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी को धीमा कहना गलत है. फ्लेमिंग ने साफ तौर पर कहा कि गायकवाड़ की बैटिंग को धीमी कहना उचित नहीं होगा.
गायकवाड़ को आईपीएल 2024 के आगाज से पहले धोनी की जगह चेन्नई का कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, कप्तान के तौर पर अभी तक उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा है. चेन्नई ने इस सीजन पांच मैच खेले हैं. इस दौरान उसे तीन मैचों में जीत मिली है. वहीं दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक पांच मैचों में 117.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 155 रन बनाए हैं. वह अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए हैं. उनके बल्ले से 176 रन निकले हैं.
स्टीफन फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले कहा, "हमें इससे (टीम के कप्तान) कोई फर्क नहीं है. वह उतना ही अच्छा है जितना हो सकता है. मैं जानता हूं कि पिछला कप्तान बहुत अच्छा था. लेकिन यह (ऋतुराज) भी उसी (धोनी) की तरह है."
कोच से जब कप्तान की धीमी बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वह अपने खेल को लेकर काफी प्रभावशाली युवा है और उसे पता है कि क्या करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी को अनुचित तरीके से धीमा कहा जाता है. आपके पास इनमें से कुछ आंकड़ों का संदर्भ होना चाहिए."
यह भी पढ़ें-
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे मिचेल मार्श; जानिए वजह