अब CSK के कप्तान नहीं होंगे धोनी, जानकारी मिलने पर कोच फ्लेमिंग की प्रतिक्रिया जान सन्न रह जाएंगे
एमएस धोनी ने हाल ही में CSK की कप्तानी छोड़ कर क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है. जानिए टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनके फैसले पर क्या प्रतिक्रिया दी है.
IPL 2024 शुरू होने ही वाला था, लेकिन उससे कुछ घंटों पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ कर क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया था. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ CSK की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी द्वारा लिए गए फैसले के प्रति अन्य खिलाड़ियों के रिएक्शन पर बयान दिया है. उनका कहना है कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के लिए टीम तैयार नहीं थी.
मीडिया से बात करते हुए CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, "हम 2022 में भी धोनी से अलग होने के लिए तैयार नहीं थे. धोनी को इस खेल की बहुत अच्छी समझ है और हम युवा खिलाड़ियों को कप्तानी के लिए तैयार करना चाहते हैं. हम इस बार इस घोषणा के लिए पहले से तैयार थे." बता दें कि 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपने का निर्यानी लिया था, लेकिन केवल 8 मैचों के बाद ही जडेजा ने कप्तानी दोबारा धोनी के हाथों में सौंप दी थी.
कोच का धोनी को लेकर बड़ा बयान
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, "पिछली बार उनका कप्तानी छोड़ना हम सबके लिए चौंकाने वाला विषय होता, लेकिन इस बार हम सब पहले से उनके फैसले के बारे में जानते थे. हम लीडर्स बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना हमारे लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. मैं पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ और अन्य युवाओं की साथ लीडरशिप को लेकर बात कर चुका हूं. उन्हें टीम की कप्तानी करने का सुनहरा अवसर मिला है. एमएस धोनी ने अभ्यास मैचों में काफी अच्छा किया है और उम्मीद करता हूं कि वो पूरे सीजन में टीम को अपनी सेवाएं देते रहेंगे."
यह भी पढ़ें:
WATCH: रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने फैंस को बैटिंग गलब्स देकर जीता दिल, बोले- अगली बार बैट भी मिलेगा