IPL इतिहास में दूसरी बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी CSK, पढ़ें अब तक टीम का पूरा सफर
चेन्नई और मुंबई की टीमें IPL 2022 से बाहर हो गई हैं. IPL इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब CSK प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. इससे पहले साल 2020 में भी चेन्नई लीग स्टेज से बाहर हो गई थी.
Chennai Super Kings: आईपीएल 2022 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था. मुंबई ने शानदार गेंदबाज़ी की दम पर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया. 98 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इससे पहले मुंबई की टीम ने चेन्नई को मात्र 97 रनों पर ही समेट दिया था. इस मैच में हार के साथ ही चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया है.
अब आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली दो टीमें चेन्नई और मुंबई हैं. आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. इससे पहले साल 2020 में भी चेन्नई लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. मुंबई के बाद चेन्नई के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल ट्राफी जीतने का रिकॉर्ड है. मुंबई ने 5 बार तो चेन्नई ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. वहीं आईपीएल इतिहास में ऐसा भी दूसरी बार ही हुआ है जब MI और CSK दोनों ही टीमें एक साथ प्लेऑफ में न पहुंच सकी हों.
IPL इतिहास में अब तक चेन्नई का प्रदर्शन
- 2008 - रनर अप
- 2009 - सेमीफाइनल
- 2010 - विजेता
- 2011 - विजेता
- 2012 - रनर अप
- 2013 - रनर अप
- 2014 - क्वालीफायर 2
- 2015 - रनर अप
- 2018 - विजेता
- 2019 - रनर अप
- 2020 - लीग स्टेज
- 2021 - विजेता
- 2022 - लीग स्टेज
ये भी पढ़ें...
Prithvi Shaw: क्या इस सीजन मैदान पर वापसी कर पाएंगे पृथ्वी शॉ?, शेन वाटसन ने दिए ये संकेत