Daryl Mitchell Broke Fan's Phone: डेरिल मिचेल आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ने अब तक सीएसके के लिए मिला-जुला प्रदर्शन किया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर मिचेल की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके शॉट से एक स्टैंड में बैठे एक शख्स का फोन टूटता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो वाकाई दिलचस्प है.
बता दें कि मैच नहीं बल्कि अभ्यास के दौरान लगाए गए मिचेल के शॉट से शख्स का मोबाइल टूटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिचेल बाउंड्री लाइन के करीब खड़े होकर लेग साइड की तरफ शॉट लगाने का अभ्यास कर रहे थे. हालांकि लेग साइड पर नेट्स लगा हुआ था. लेकिन मिचेल ने एक गेंद ऐसी मारी कि वह नेट्स के ऊपर से निकलकर सीधा स्टैंड में आ गई. मिचेल के इस शॉट से स्टैंड में बैठे एक शख्स का मोबाइल टूट गया.
वीडियो में आगे शख्स का टूटा हुआ मोबाइल दिखता है और फिर वह गलव्स दिखते हैं जो डेरिल मिचेल ने उस शख्स को गिफ्ट में दिए थे. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "अभ्यास के दौरान एक शख्स को चोट लगी और उसक मोबाइल टूट गया. मिचेल ने उसे गिफ्ट के तौर पर गलव्स दिए."
इस सीज़न अब तक ऐसा रहा मिचेल का प्रदर्शन
मिचेल ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.63 की औसत और 134.71 के स्ट्राइक रेट से 229 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है. अब तक उन्होंने बॉलिंग में सिर्फ 2 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 18 रन खर्चे. इस दौरान उन्हें 1 विकेट मिला.
अब तक ऐसा रहा चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल 2024 में 11 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को 6 में जीत मिली और 5 गंवाए. 6 जीत के साथ चेन्नई 12 प्वाइंट्स और +0.700 के नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
MI vs SRH: '18 ओवर बैटिंग...', शतक के बाद सूर्यकुमार यादव के बयान ने बढ़ाई मुंबई की चिंता!