CSK Fans Celebrate RCB Loss: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने से दूर रह गई. आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टूर्नामेंट में बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया. आरसीबी की इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस जश्न मानते हुए दिखाई दिए. 


दरअसल आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ही प्लेऑफ में जगह बनाई थी. बेंगलुरु ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को 27 रनों से शिकस्त दी थी. चेन्नई की हार के बाद यलो ऑर्मी के फैंस का दिल टूट गया था. अब बेंगलुरु की हार के बाद चेन्नई के फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं. सीएसके फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि चेन्नई के कुछ फैंस आसीबी की हार का जश्न पटाखे फोड़कर मना रहे हैं, तो यलो आर्मी के कुछ फैंस आरसीबी की हार की खुशी में केक काटते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा कई फैंस ऐसे भी दिखाई दिए, जो राजस्थान का शुक्रिया कर रहे हैं. चेन्नई के कई फैंस तो राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेला गया मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. स्टेडियम में बेंगलुरु की हार के बाद चेन्नई के फैंस खुशी से झूमते नज़र आए. यहां देखें रिएक्शन...


























लगातार 6 मैच जीतकर आरसीबी ने किया था क्वालीफाई, राजस्थान के खिलाफ गंवाया एलिमिनेटर


बता दें कि बेंगलरु ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में कदम रखा था. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. 6 मैच जीतने के बाद फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB की हार पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने क्या कहा? जानिए किस पर फोड़ा ठीकरा