Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली टीम है. मुंबई ने पांच बार तो चेन्नई ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. हालांकि, अगर नितंरता के साथ लगभग हर सीजन में अच्छा परफॉर्म करने की बात करें तो चेन्नई के आसपास भी कोई दूसरी टीम नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला आईपीएल मैच 19 अप्रैल 2008 को खेला था. आइए हम आपको चेन्नई के इस सफर के बारे में बताते हैं. 


सीएसके का शानदार सफर


चेन्नई ने अब तक 13 बार आईपीएल में हिस्सा लिया है और कुल 11 बार प्लेऑफ के लिए और 9 बार फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया है. इसके अलावा चेन्नई ने कुल 4 बार टाइटल जीता है, जबकि 5 बार रनरअप रहे हैं. चेन्नई अभी तक सिर्फ 2 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. आईपीएल 2020 में ऐसा पहली बार हुआ था, जब चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. उसके बाद आईपीएल 2022 यानी पिछले सीजन में भी चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.



  • IPL 2008 आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को मैच की आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराकर पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया था.

  • IPL 2009 में चेन्नई चौथे स्थान पर रही थी.

  • IPL 2010 में चेन्नई ने फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. 

  • IPL 2011 में चेन्नई ने फाइनल में आरसीबी को हराकर लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी और इस टाइटल को डिफेंड करने वाली पहली टीम बन गई थी.

  • IPL 2012 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी, लेकिन फाइनल मैच में गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को हराकर टाइटल जीत लिया था.

  • IPL 2013 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी और लेकिन फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

  • IPL 2014 में चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर रही थी.

  • IPL 2015 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी और लेकिन फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को हराकर दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

  • IPL 2016 और आईपीएल 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्रतिबंध की वजह से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाई थी.

  • IPL 2018 में चेन्नई ने दो साल बाद वापसी की थी और फाइनल मैच में हैदराबाद को हराकर तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया था.

  • IPL 2019 में भी भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी और लेकिन फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को हराकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

  • IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.

  • IPL 2021 में चेन्नई ने एक बार फिर दमदार वापसी की थी और फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार टाइटल जीता था.

  • IPL 2022 में चेन्नई की टीम ने अपना कैंपन नौवें स्थान पर खत्म किया था. 


धोनी और चेन्नई की जोड़ी


चेन्नई के इस सफर में खास बात ये है कि आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में भी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2023 में भी चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही हैं. अब देखना होगा कि आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई का सफर कहां तक चलता है. हालांकि, फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों से 3 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है.


यह भी पढ़ें:


RR vs LSG: राजस्थान ने जीता टॉस, यह दिग्गज हुआ बाहर, डिकॉक को नहीं मिली जगह, ऐसी है प्लेइंग-11