IPL 2024: मुश्किल में चेन्नई सुपर किंग्स, जानें कौन-कौन से प्लेयर्स इंजरी की वजह से हुए बाहर
IPL 2024: आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ही एमएस धोनी की टीम CSK को बड़ा झटका लगा है क्योंकि एक युवा तेज गेंदबाज चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो गया है.

IPL 2024: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं क्योंकि पिछले सीजन लाजवाब प्रदर्शन करने वाला एक युवा तेज गेंदबाज आगामी सीजन से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. मथीश पाथिराना को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी आई थी, जिसके लिए उन्हें शुरुआती मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है. वहीं उनसे पहले भी कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर होकर CSK को झटका दे चुके हैं.
बताया जा रहा है कि पाथिराना को कम से कम 2 हफ्तों तक मैदान से बाहर रखा जा सकता है और उनकी IPL 2024 के लिए CSK के स्क्वाड में तभी वापसी होगी जब उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से अनुमति मिल जाएगी. वो इस समय कोलंबो में स्थित परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. चूंकि IPL 2024 के खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा, इसलिए श्रीलंका का क्रिकेट बोर्ड उन्हें ध्यान से मैनेज करना चाहेगा. पाथिराना से पहले श्रीलंकाई टीम को एक और बड़ा झटका लग चुका है क्योंकि दिलशान मधुशंका भी पहले ही सीजन से बाहर हो चुके हैं.
मथीश पाथिराना ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था
मथीश पाथिराना पिछले साल CSK के मुख्य गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे थे. उन्होंने सीजन में 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट चटकाए थे और CSK की ओर से रवीन्द्र जडेजा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे. उनके गेंदबाजी एक्शन ने भी उन्हें काफी फेमस बनाया है और श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 12 वनडे मैच खेलकर 17 विकेट लिए हैं और 4 टी20 मैचों में उनके नाम 8 विकेट हैं.
CSK का एक और खिलाड़ी भी हो चुका है बाहर
मथीशा पाथिराना से पहले न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी CSK को झटका दे चुके हैं. कॉनवे को कुछ समय पहले अंगूठे में चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें करीब 8 हफ्तों तक क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है. कॉनवे पिछले सीजन चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में CSK की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने IPL 2023 में 16 मैच खेलते हुए 672 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: झूठ, बहाने आखिर कब तक? IPL से कमाई चक्कर में भविष्य को दांव पर लगा रहे भारतीय खिलाड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
