IPL 2023 Final: कॉनवे ने किया रणनीति का खुलासा, गुजरात के लिए घातक रहा यह प्लान
CSK vs GT IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में डेवोन कॉनवे की अहम भूमिका रही. कॉनवे ने सीएसके की जीत के बाद रणनीति को लेकर प्रतिक्रिया दी.
![IPL 2023 Final: कॉनवे ने किया रणनीति का खुलासा, गुजरात के लिए घातक रहा यह प्लान CSK IPL 2023 Final Devon Conway says about strategy against Gujarat titans CSK vs GT IPL 2023 Final: कॉनवे ने किया रणनीति का खुलासा, गुजरात के लिए घातक रहा यह प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/a1582290179626cd4b4ab28c189e81b91685427285423344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devon Conway CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से आईपीएल चैंपियन बन गई है. उसने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता. चेन्नई की जीत में डेवोन कॉनवे की अहम भूमिका रही. उन्होंने 47 रनों की अहम पारी खेली. कॉनवे ने जीत के बाद अपनी रणनीति पर प्रतिक्रिया दी. वहीं अगर चेन्नई की रणनीति को देखें तो वे अपनी के दौरान अग्रेसिव बैटिंग कर रहे थे और इसी के साथ आगे बढ़े. सीएसके ने ओपनिंग के लिए दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भेजा. यह भी रणनीति का खास हिस्सा रहा.
कॉनवे ने चेन्नई की जीत के बाद रणनीति का जिक्र करते हुए कहा, मुझे लगता है कि बस हम पॉजिटिव इंटेंट के साथ खेल रहे थे. ऋतुराज ने शानदार बैटिंग की. हमारी साझेदारी ने बहुत ही अच्छे से काम किया. यहां का मौहाल बबहुत अच्छा है. मैं खुश हूं कि हम सही दिशा में आगे बढ़े. इस टीम का हिस्सा बनना बड़ी बात है.
गौरतलब है कि गुजरात ने 215 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन बारिश की वजह से 5 ओवर घटने के साथ लक्ष्य भी छोटा हो गया. सीएसके को जीत के लिए 171 रन बनाने थे. इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ओपनिंग करने आए. गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. कॉनवे ने 47 रन बनाए. इसके बाद रहाणे, शिवम दुबे और रायडू ने अच्छा परफॉर्म किया. दुबे ने 32 रन बनाए. उनकी नाबाद पारी के साथ रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए. रायडू ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए.
बता दें कि चेन्नई के लिए इस सीजन में डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 16 मैचों में 672 रन बनाए. कॉनवे ने 6 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा. कॉनवे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस सीजन में तीसरे नंबर पर रहे. अगर गेंदबाजों की बात करें तो टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट तुषार देशपांडे ने लिए. उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IPL Final 2023: फाइनल में बारिश के बाद स्पंज से पिच सुखाते दिखा सपोर्ट स्टाफ, पेंट बाली बाल्टी देख भड़के फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)