Suresh Raina Emotional Post: सुरेश रैना (Suresh Raina) का शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ही नहीं बल्कि आईपीएल (IPL) के दिग्गज बल्लेबाजों में किया जाता है. इस साल भले ही रैना अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आए हो लेकिन एक टीम प्लेयर के तौर पर उनके जोश में कोई कमी नहीं आई है. फाइनल के लिए रैना को प्लेइंग इलेवन (Playing11) में जगह नहीं मिली थी. हालांकि मैच के दौरान वो डग आउट (Dug out) से लगातार अपनी टीम के लिए चीयर करते नजर आए. रैना ने फाइनल में टीम की जीत के बात ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट करके सबका शुक्रिया भी अदा किया. साथ ही उन्होंने IPL में चार खिताब के मुकाम को पाने के लिए खुद को खुशकिस्मत भी बताया. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम और दुबई के मैदान से रैना ने मैच के बाद की कई शानदार फोटो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि ये CSK के लिए रैना का आखिरी IPL हो सकता है अब आगे वो शायद ही पीली जर्सी में खेलते नजर आएं.
टूर्नामेंट में खिताबी जीत के बाद रैना ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "ये सपने जैसा है. चौथा IPL खिताब जीतकर मैं अपने आप को बेहद खुशक़िस्मत महसूस कर रहा हूं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और इतनी शानदार लीडरशिप के साथ खेलना मेरे लिये गर्व की बात है. मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं. इस पूरे अभियान में अपना सब कुछ दांव पर लगाने और इसे यादगार बनाने के लिए आप सबका शुक्रिया."
रैना ने सोशल मीडिया में जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
रैना ने साथी खिलाड़ियों संग पोस्ट की ड्रेसिंग रूम की तस्वीर
इससे पहले रैना ने IPL Trophy के साथ ड्रेसिंग रूम की तस्वीर भी पोस्ट की है. इस तस्वीर में वो टीम के अपने साथी खिलाड़ियों संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रैना को मांसपेशी में खिंचाव को लेकर पिछले दो मैचों में बाहर बैठाया गया था. हालांकि इस सीजन में जिस तरह की खराब फ़ॉर्म से वो गुजरे हैं उसे देखकर CSK की टीम में उनके भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें
T20 World Cup 2021: अब शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप में बादशाहत की जंग, जानें पूरा शेड्यूल