(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: सूरत में CSK की ट्रेनिंग हुई पूरी, आखिरी दिन रविंद्र जडेजा ने गुजराती फैंस से किया खास अनुरोध
IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले 15 दिनों से सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में IPL की तैयारी कर रही थी. बुधवार को टीम का यहां आखिरी दिन था. इस आखिरी दिन का अभ्यास सत्र खत्म करने के बाद जब चेन्नई की टीम स्टेडियम को अलविदा कह रही थी, तब रविंद्र जडेजा ने अपने गुजराती फैंस से एक खास अनुरोध किया. जडेजा ने यह अनुरोध गुजराती भाषा में ही किया.
जडेजा बोले, 'आज सूरत में हमारा आखिरी अभ्यास सत्र था. हमने यहां बहुत मजा किया. पिछले 15 दिनों से हम यहां अभ्यास कर रहे थे. यहां लालभाई ठेकेदार स्टेडियम में सुविधाएं बहुत अच्छी थीं. सभी खिलाड़ियों को यहां बड़ा अच्छा लगा. सभी को सुविधाएं पसंद आईं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैं आभारी हूं कि हमें जो कुछ भी जरूरी था, वह सब कुछ यहां प्रदान किया गया.'
जडेजा ने आगे कहा, 'मैं सभी गुजराती फैंस से अनुरोध करना चाहता हूं कि जब भी चेन्नई सुपर किंग्स का मैच हो, तो आप बहुत जोर से और खुशी-खुशी सीटी बजाएं ताकि हमारा उत्साह बढ़े.'
View this post on Instagram
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजराती फैंस के लिए जडेजा के इस खास मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के सूरत के लाला भाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में एंट्री से लेकर इस शहर से अलविदा लेने तक की झलकें दिखाई गई हैं. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों की एक नजर पाने के लिए बड़ी संख्या में सड़क के किनारे इकट्ठे हुए गुजराती फैंस को भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च
IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका