Fast bowlers in ipl 2025: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट को बल्लेबाजों का गेम माना जाता है, जहां पहली गेंद से बल्लेबाज आक्रामक रवैया अपनाते हैं. गेंदबाजों के लिए यहां कई चुनौतियां होती है लेकिन पिछले कई सालों में ऐसा देखा गया है कि मजबूत गेंदबाजी से भी मुकाबले को जीता जा सकता है. इस बार ऑक्शन में भी इसका असर दिखा था, अच्छे तेज गेंदबाजों को खरीदने के लिए टीमों ने रणनीतियां बनाई. अब जब आईपीएल शुरू होने में एक हफ्ते से कम का समय रह गया है, यहां हम आपको सभी टीमों में शामिल तेज गेंदबाजों के नामों की लिस्ट बता रहे हैं.
तेज गेंदबाजों का रोल महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह शुरुआत में गेंदबाजी करते हैं. पहले 6 ओवरों में पॉवरप्ले होता है, इस समय सिर्फ 2 प्लेयर्स 30 गज के घेरे से बाहर खड़े होते हैं. ये गेंदबाजी टीम के लिए चुनौती भरा समय रहता है. तो जिस टीम का पेस अटैक मजबूत होता है, वह पॉवरप्ले में भी बल्लेबाजों को तेज खेलने से रोककर रखता है और दबाव बनाता है. चलिए पहले सभी 10 टीमों के स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों के नाम आपको बताते हैं, फिर बताते हैं उसमें से सबसे मजबूत पेस अटैक किसका नजर आ रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
खलील अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस, मथीशा पथिराना.
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा.
गुजरात टाइटंस स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, उमरान मलिक, हर्षित राणा.
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
आवेश खान, आकाश दीप, आकाश सिंह, शमर जोसफ, मयंक यादव, मोहसिन खान.
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, रीस टॉप्लेय्, वेंकटा सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह.
पंजाब किंग्स स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
अर्शदीप सिंह, वैशाख विजय कुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट.
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, अशोक शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
जोश हेजलवुड, रसिख दार, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनन्दन सिंह, यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट
पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, सिमरनजीत सिंह, जयदेव उनादकट, एशन मलिंगा.
IPL 2025 में सबसे मजबूत पेस अटैक किस टीम का है?
सभी टीमों के मुकाबले मुंबई इंडियंस का पेस अटैक सबसे मजबूत नजर आ रहा है. ट्रेंट बोल्ट एक बार टीम में आ गए हैं, जो पहले ओवर में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. वह अधिकतर बार पॉवरप्ले में विकेट लेते हैं. जसप्रीत बुमराह भी इस टीम में शामिल है, जो किसी भी बल्लेबाज को किसी भी परिस्थिति में परेशान कर सकते हैं. दीपक चाहर के आने से मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी यूनिट और मजबूत हो रही है.