IPL 2020: सीएसके के खिलाड़ी बोले- धोनी को पहले कभी ऐसे प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा
IPL 2020: धोनी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पूरी तरह से आईपीएल पर निर्भर है. अगर आईपीएल रद्द होता है तो उनकी वापसी के दरवाजे भी बंद हो सकते हैं.
![IPL 2020: सीएसके के खिलाड़ी बोले- धोनी को पहले कभी ऐसे प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा CSK players says dhoni was fighting hard for the comeback during practice season IPL 2020: सीएसके के खिलाड़ी बोले- धोनी को पहले कभी ऐसे प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/13221059/ms.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: लॉकडाउन बढ़ने की आशंका के चलते इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अगर आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे भी लगभग बंद हो जाएंगे. हालांकि उनके साथी पीयूष चावला का कहना है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में बहुत अच्छी लय में दिखे थे.
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किए जाने से पहले धोनी ने चेन्नई टीम के साथ अभ्यास किया था. इस दौरान चावला भी उस अभ्यास का हिस्सा थे. चावला ने कहा, "माही भाई काफी केंद्रित होकर ट्रेनिंग करते नजर आए. काफी अच्छे नजर आ रहे थे वो. जब वो प्रैक्टिस में बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैच खेलने जैसा जोश दिखा रहे थे. इसका असर बाकी के खिलाड़ियों पर भी नजर आ रहा था. "
चेन्नई ने चावला को पिछले साल ही अपनी टीम के साथ जोड़ा था. चेन्नई सुपर किंग्स के एक अन्य लेग स्निर कर्ण शर्मा ने कहा कि कप्तान के उत्साह ने टीम के अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा का काम किया. कर्ण ने कहा, " माही भाई हर दिन नेट्स पर दो या तीन घंटे बल्लेबाजी करते थे. वह जिस तरह से गेंद को हिट कर रहे थे, उसे देखते हुए कोई नहीं कह सकता था कि वह लंबे विश्राम के बाद वापसी कर रहे हैं. वह जिस तरह से अभ्यास कर रहे थे वह हम सभी के लिए बड़ी प्रेरणा थी. "
चेन्नई सुपर किंग्स के फीजियो टॉमी सिमसेक ने कहा, "मैंने 10 साल में पहली बार धोनी को विकेटकीपिंग की ट्रेनिंग करते हुए देखे. यह दिखलाता है कि क्रिकेट पर उनका ध्यान कितना है. " भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने भी कहा कि धोनी इस सत्र के लिए तैयार दिख रहे थे.
आईपीएल पर टिका है धोनी का भविष्य
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. धोनी की टीम में वापसी की सारी संभावना आईपीएल के प्रदर्शन पर निर्भर हैं, क्योंकि इसके जरिए ही उन्हें अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने का मौका मिलेगा. टीम इंडिया के कोच ने भी कहा है कि आईपीएल के फॉर्म से ही धोनी की टीम में वापसी हो सकती है.
गंभीर का दावा- इसलिए खत्म हो चुका है धोनी का करियर, इस खिलाड़ी को विकल्प बताया![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)