Chennai Playoff Record: आईपीएल में आज पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. धोनी के अगुवाई में चेन्नई की टीम अपने चौथे आईपीएल खिताब की तलाश में है. प्लेऑफ में पहुंचने के मामले में चेन्नई की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है. ये आईपीएल का 14वां सीजन है और चेन्नई की टीम ने 11वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.
चेन्नई की टीम ने 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 2015 के सीजन तक लगातार आठ बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इसके बाद 2016 और 2017 में टीम दो साल के बैन के चलते आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाई थी. बैन से वापसी के बाद चेन्नई ने 2018 और 2019 के आईपीएल सीजन में एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
साल 2020 में पहली बार चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची
आईपीएल का पिछला सीजन यानी आईपीएल 2020 पहला मौका था जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई थी. यूएई में ही खेले गए इस टूर्नामेंट में धोनी की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही थी. हालांकि इस साल धोनी की टीम ने आईपीएल में एक बार फिर शानदार वापसी की है और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया है.
चेन्नई ने तीन बार जीता है आईपीएल का खिताब
चेन्नई की टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है. टीम ने 2010, 2011, और 2018 में ये कारनामा किया है. मुंबई के अलावा चेन्नई ही ऐसी टीम है जिसने आईपीएल में लगातार दूसरे साल अपना टाइटल डिफ़ेंड किया है. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान माने जाते हैं और उनका रिकॉर्ड भी इसकी गवाही देता है.
धोनी आईपीएल के ऐसे एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने अपनी अगुवाई में एक ही फ़्रेंचाइजी को 100 से ज्यादा मैचों में जीत दिलाई है. इस साल एक बार फिर चेन्नई की टाइटल होप उसके 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर होगी.
यह भी पढ़ें
Qualifier 1: CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स की Playing 11, मार्कस स्टोइनिस की वापसी तय