Chennai Super Kings: IPL में बुधवार रात को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने CSK को 13 रन से शिकस्त दी. इस सीजन में यह चेन्नई की सातवीं हार थी. इस हार के बाद चेन्नई के प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है. हालांकि अभी भी यह टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. यहां पढ़ें CSK किस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है..



  • CSK अपने बाकी बचे चारों मुकाबले जीते. ऐसे में चेन्नई की 14 में से 7 जीत हो जाएंगी. अगर एक-दो मुकाबले बड़े अंतर से जीते तो यह और बेहतर होगा क्योंकि इतनी जीत के साथ रन रेट के दम पर ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच पाएंगी.

  • RCB अपने तीन में से दो मुकाबले हारे और एक मुकाबला जीत जाए. यानी वह गुजरात और पंजाब से हार जाए और सनराइजर्स से मुकाबला जीत ले. ऐसे में RCB के 14 में से 7 जीत हो पाएंगी. हार-जीत का अंतर ऐसा हो कि RCB का रन रेट चेन्नई से कम रहे.

  • पंजाब किंग्स अपने बाकी बचे चार में से दो मुकाबले जीते और दो मुकाबले हार जाए. यानी वह राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली से मैच हार जाए और RCB व सनराइजर्स से मैच जीत जाए. ऐसे में पंजाब की भी 14 में से 7 जीत हो पाएंगी. यहां भी जीत- हार का अंतर ऐसा हो कि पंजाब का रन रेट CSK से कम रहे.

  • सनराइजर्स अपने पांच में से दो मैच जीते और तीन मैच हार जाए. यानी यह पंजाब, RCB और मुंबई से हारे और KKR व दिल्ली कैपिटल्स से मैच जीत जाए. ऐसे में सनराइजर्स भी 14 में से 7 ही जीत दर्ज कर पाएगी. सनराइजर्स का भी नेट रन रेट चेन्नई से कम रहना जरूरी है.

  • दिल्ली कैपिटल्स अपने पांच में से तीन मैच जीत जाए और दो मैच हार जाए यानी दिल्ली की टीम चेन्नई व राजस्थान से मुकाबले गंवा दे और मुंबई व पंजाब से जीत जाए और सनराइजर्स से हारे या जीते. इस तरह दिल्ली की ज्यादा से ज्यादा 7 जीत और कम से कम 6 जीत हो पाएंगी. अगर दिल्ली का नेट रन रेट यहां चेन्नई से कम रहा तो बेहतर होगा.

  • KKR अपने चार में से एक मुकाबला गंवा दे और बाकी तीन जीते या हारे. यानी वह मुंबई के खिलाफ मैच गंवा दे और लखनऊ से दो मैच व सनराइजर्स से एक मैच जीते या हारे. ऐसे में KKR के इस सीजन में कम से कम 5 जीत और ज्यादा से ज्यादा 7 जीत ही हो पाएंगी. नेट रन रेट यहां भी मायने रखेगा.


अगर ऊपर लिए समीकरण बनते हैं तो चेन्नई की टीम लखनऊ, गुजरात और राजस्थान के साथ आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 में विराट कोहली के प्रदर्शन पर डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे होगी फॉर्म में वापसी


IPL: इन खिलाड़ियों ने लगाया है सबसे धीमा शतक, लिस्ट में वॉर्नर और बटलर भी शामिल