IPL के 15वें सीजन की शुरुआत में अब दो हफ्तों से भी कम वक्त बचा है. इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार आठ पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस IPL ट्रॉफी के लिए मैदान में हैं. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी हर टीम को लीग स्टेज में 14 मैच ही खेलने हैं. प्लेऑफ का फार्मेट में हर बार की तरह ही है, यानी इस बार भी प्लेऑफ में दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. IPL के अब तक हुए 14 सीजन में कुछ ही टीमें हुई हैं जिन्होंने लगातार प्लेऑफ मुकाबलों में जगह सुनिश्चित की है. इसमें सबसे पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. यहां पढ़ें सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें कौनसी हैं..


1. चेन्नई सुपर किंग्स: IPl से दो साल के लिए सस्पेंड रहने के बावजूद CSK की टीम सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ मुकाबले खेलने वाली टीम है. CSK ने 24 प्लेऑफ मैच खेले हैं. IPL-2020 के पहले  तक तो यह टीम हर बार प्लेऑफ में पहुंची है. CSK ने अब तक 4 बार IPL ट्रॉफी जीती है.


2. मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी जीतने वाली टीम है. मुंबई ने 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है. हालांकि सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने के मामले में यह टीम दूसरे नंबर पर है. मुंबई ने अब तक 18 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं. IPL के शुरुआती सीजन मुंबई के लिए कुछ खास नहीं रहे थे, यही कारण है कि वह इस मामले में दूसरे नंबर पर है. साल 2013 में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के बाद से मुंबई लगातार प्लेऑफ में पहुंचती रही है. हालांकि एक लंबे अरसे बाद पिछले साल वह प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई थी.


3. कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता की टीम ने अब तक 13 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं. शुरुआती सीजन में असफलताओं के बाद KKR ने 2012 और 2014 में IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी. यहां से KKR ने लगभग हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. साल 2011, 2016, 2017 में वह एलिमिनेटर मैच में हारकर बाहर हुई, वहीं 2018 में उसे दूसरे क्वालिफायर मैच में हार मिली थी. पिछले सीजन में यह रनरअप रही थी.


4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: RCB अब तक IPL की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने के मामले में वह KKR की बराबरी पर है. RCB अब तक 13 प्लेऑफ मुकाबले खेल चुकी है. साल 2009, 2011 और 2016 में वह फाइनल तक पहुंची  और 2010 और 2015 में वह तीसरे नंबर की टीम रही. पिछले दो सीजन में भी वह टॉप-4 में पहुंची लेकिन एलिमिनेट मैच में उसे बाहर होना पड़ा.


यह भी पढ़ें..


ढाई साल के खराब प्रदर्शन का असर, टेस्ट में 50 से नीचे आया कोहली का रन औसत


Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी