कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. आईपीएल का आयोजन नहीं होने की वजह से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेशनल टीम में वापसी की संभावना बेहद कम हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस का कहर बढ़ने से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नए सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं लॉकडाउन के बावजूद धोनी और सीएसके के कनेक्शन को नहीं तोड़ा जा सकता.


सीएसके ने धोनी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान धोनी अपनी बेटी जिवा और अपने कुत्ते के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. सीएसके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि धोनी की वापसी हो गई है.



बता दें कि लॉकडाउन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी बाकी खिलाड़ी से अलग रुख अपनाए हुए हैं. एक और जहां खेल के मैदान से जुड़ी हुई हस्तियां इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं, वहीं धोनी लगातार ऑनलाइन दुनिया के दूरी बनाए हुए हैं.


विश्व कप में वापसी के रास्ते लगभग बंद


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से धोनी ने लगातार मैदान से दूरी बनाए रखी. वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से पहले धोनी की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा भी देखने को नहीं मिला.


टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में धोनी की वापसी आईपीएल के फॉर्म पर निर्भर करती है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के होने की संभावना अब नहीं के बराबर ही बची है. इसके अलावा केएल राहुल ने शानदार फॉर्म से विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मजबूत दावा पेश किया है.


खुल गया रोहित शर्मा की सफलता का राज़, जानिए कैसे बन गए 'हिटमैन'