CSK Team Analysis: 30 करोड़ से भी ज्यादा खर्च करके चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदे 6 खिलाड़ी, जानिए इस टीम की ताकत और कमजोरी
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा है. आइए हम आपको इस टीम की ताकत और कमजोरियों के बारे में बताते हैं.
Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 का ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस बार के ऑक्शन में कुल 72 खिलाड़ियों की बिक्री हुई, जिसके लिए सभी टीमों ने कुल मिलाकर 230 करोड़ रुपये खर्च किए. इस बार के आईपीएल ऑक्शन में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई गई, और सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदा गया. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
इस बार के ऑक्शन में इन दोनों सबसे महंगे खिलाड़ियों के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा. महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार का ऑक्शन भी हर बार की तरह ठीक-ठाक रहा. उन्होंने अपने टीम में उन खिलाड़ियों की जगह पूरी की, जो आईपीएल 2023 में उन्हें चैंपियन बनाने के बाद जा चुके हैं.
ऑक्शन के बाद चेन्नई का लेखा-जोखा
सीएसके को इस ऑक्शन में कुछ बेहद शानदार डील करने का मौका मिल गया, लेकिन कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में चेन्नई की टीम चूक भी गई. आइए हम धोनी की नेतृत्व वाली इस टीम का विश्लेषण करते हैं, कि इन्होंंने आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद अपनी टीम को कितना मजबूत या कमजोर बनाया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑक्शन में कुल 30.40 करोड़ रुपये खर्च किए, और फिर भी उनके पर्स में कुल 1 करोड़ रुपये बच गए. इतने रुपये में चेन्नई की टीम ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 3 विदेशी और 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, उससे पहले सीएसके द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं:
- समीर रिज़वी (भारत) - बल्लेबाज - 8.40 करोड़ रुपये
- अरवेल्ली अवनीश (भारत) - विकेटकीपर - 20 लाख रुपये
- डेरिल मिचेल (न्यूज़ीलैंड) - ऑलराउंडर - 14 करोड़ रुपये
- रचिन रवींद्र (न्यूज़ीलैंड) - ऑलराउंडर - 1.80 करोड़ रुपये
- शार्दुल ठाकुर (भारत) - ऑलराउंडर - 4 करोड़ रुपये
- मुस्तिफिज़ुर रहमान (बांग्लादेश) - गेंदबाज - 2 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरी की अपनी कमी
चेन्नई सुपर किंग्स की इस खरीददारी से पता चलता है कि उन्होंने अपनी टीम में अंबाती रायडु और बेन स्टोक्स की जगह भरने के लिए सिर्फ एक डेरिल मिचेल को शामिल कर लिया है, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी. डेरिल मध्यक्रम में रायडु की तरह शानदार बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बेन स्टोक्स की तरह मीडिया पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इसके अलावा चेन्नई ने भारत के एक अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिज़वी पर 8 करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च कर किए हैं, जो एक हार्ड हीटिंग बैट्समैन माने जाते हैं. इसके अलावा शार्दुल और रचिन के रूप में चेन्नई को दो बेहतरीन ऑलराउंडर्स मिल गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत
स्पिन गेंदबाजी के लिए चेन्नई के पास महीश तीक्षणा के साथ-साथ रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, निशांत सिंधु, अजय मंडल मौजूद है. इसका मतलब साफ है कि इस टीम के पास स्पिन गेंदबाजों की भी कमी नहीं है. वहीं तेज गेंदबाजी के लिए नए खिलाड़ी मुस्तिफिज़ुर रहमान और शार्दुल ठाकुर के साथ-साथ दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर और डेरिल मिचेल जैसे कई विकल्प मौजूद हैं. लिहाजा इस टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी सबकुछ मजबूत है.
चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी
हालांकि, फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स में कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं है. इस टीम में साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को खरीदने के लिए बोली लगाई थी. पैट कमिंस तो उनके बजट से बाहर चले गए, लेकिन कोएत्ज़ी को मुंबई ने सिर्फ 5 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसमें चेन्नई अगर मुस्तिफिज़ुर रहमान की जगह टीम में शामिल करती तो शायद उनके लिए काफी अच्छा रहता. चेन्नई के पास 145-150 की स्पीड से स्विंग गेंद डालने वाला कोई गेंदबाज नहीं है, जो शायद एक कमी हो सकती है. इसके अलावा चेन्नई को इस ऑक्शन में धोनी का रिप्लेसमेंट कैप्टन नहीं मिला है, जो शायद आईपीएल 2024 में अपना आखिरी सीज़न खेलेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे