Chennai vs Delhi: आज आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई और दिल्ली के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. चौथे खिताब की राह में कप्तान एमएस धोनी की बल्लेबाजी चेन्नई की टीम के लिए चिंता का सबब बन सकती है. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी के फ़ॉर्म को देखते हुए उनके बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की बात कही है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में धोनी से पहले रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए. 


आकाश चोपड़ा के मुताबिक, "मुझे लगता है कि आज के मैच में धोनी बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं आएंगे. आप जडेजा या फिर शायद ब्रावो को भी धोनी से पहले बल्लेबाजी करते देखेंगे. मैं तो यही उम्मीद कर रहा हूं." बता दें कि, इस साल पहले भारत में और अब यूएई आईपीएल के दोनों ही फेज में माही का बल्ला खामोश ही रहा है. हालांकि निचले क्रम में रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के चलते चेन्नई के खेल पर अब तक इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है.


पिछले दो सीजन से खामोश है धोनी का बल्ला 


के उन्होंने इस साल 14 के औसत और 98 से भी कम के स्ट्राइक रेट से महज 96 रन बनाए हैं. आईपीएल में पिछले साल से ही धोनी का बल्ला खामोश चल रहा है. आईपीएल 2020 में भी धोनी ने 20 के औसत और महज 110 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे.


जहां पिछला आईपीएल बल्लेबाज के तौर पर उनका सबसे खराब सीजन साबित हुआ था. वहीं इस साल धोनी के लिए हालात और खराब नजर आ रहे हैं. हालांकि कप्तानी के अपने अनुभव के चलते वो अपनी टीम को इस साल प्लेऑफ तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं.


यह भी पढ़ें 


Men's T20 World Cup में पहली बार होगा DRS का इस्तेमाल, मैच की हर पारी में मिलेंगे रिव्यू के दो मौके


DC vs CSK Qualifier 1: चेन्नई का अनुभव-दिल्ली का युवा जोश, कौन पड़ेगा किस पर भारी? ऐसी हो सकती है Playing 11