आज आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी. अनुभवी कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके की टीम पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाकर एक बार फिर इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करना चाहेगी.


रैना की वापसी के साथ साथ मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम और चेतेश्वर पुजारा के जुड़ने से सीएसके के पास प्लेइंग 11 चुनने के कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं. इसके अलावा ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, फाफ डू प्लेसिस और अंबाती रायडू का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है. युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2020 के छह मैचो में 200 से ज्यादा रन बनाकर अपनी प्रतिभा का नमूना दुनिया के सामने पेश किया थासैम करन ने भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के साथ साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था. इस साल भी इन दोनों के कंधों पर चेन्नई की टीम दारोमदार रहेगा.


गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस कर सकते हैं ओपनिंग


आज के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस सीएसके के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर पिछला आईपीएल मिस करने वाले सुरेश रैना खेल सकते हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर अंबाती रायडू और एमएस धोनी का खेलना लगभग तय है. इसके बाद सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, मोईन अली और रविंद्र जडेजा होंगे. मोईन अली और जडेजा शानदार ऑलराउंडर हैं और इनसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही में टीम को गहराई मिलेगी.


शार्दुल और चहर पर रहेगी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी  


तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर के कंधो पर रह सकती है. इसके अलावा कर्रन की स्विंग और ड्वेन ब्रावो की डेथ ओवरों में गेंदबाजी सीएसके का  मजबूत पक्ष साबित हो सकता है. वहीं स्पिन विभाग की कमान मोईन और जडेजा के हाथों में रहेगी.


ये हो सकती है सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन-


ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर.


यह भी पढ़ें 


CSK vs DC: आईपीएल में फिर से दबदबा कायम करना चाहेगी धोनी की टीम, इन बातों पर रहेगा दारोमदार


IPL 2021: मैक्सवेल ने वापसी का श्रेय कोहली को दिया, बताया कैसे आसान हो गया था उनका काम