Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2021 में आज पॉइंट्स टेबल में चोटी की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, गुरु और चेले की इस भिड़ंत पर आज सबकी निगाहें होंगी. इस मैच से भी तय होगा कि कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहकर प्लेऑफ में दाखिल होगी.
दोनों ही टीम आईपीएल के पहले फेज में आपस में टकराई थी, जिसमें दिल्ली ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. चेन्नई की टीम ने सुरेश रैना (54 रन) और मोईन अली (36 रन) की पारियों की मदद से 188 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए दोनों ही ओपनर पृथ्वी शॉ (72 रन) और शिखर धवन (85 रन) ने शानदार शुरुआत की. दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों को घुटने पर ला दिया और दिल्ली को जीत के करीब खड़ा कर दिया. दिल्ली ने आठ गेंद शेष रहते हुए 189 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.
बेहद बैलेंस्ड नजर आ रही है दिल्ली की साइड
पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने वाली दिल्ली कैपिटल्स की साइड इस समय बेहद ही बैलेंस्ड नजर आ रही है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी टीम के पास हर डिपार्टमेंट में मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं. जहां उनके पास शिखर धवन, स्टीव स्मिथ और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. वहीं टीम के पास कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और रविचंद्रन अश्विन जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज भी मौजूद हैं. इसके अलावा आवेश खान भी इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं.
गेंदबाजी पर ज्यादा निर्भर है चेन्नई कि टीम
वहीं चेन्नई की टीम बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी गेंदबाजी पर निर्भर है. दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर के साथ साथ स्पिन डिपार्टमेंट में जडेजा और मोईन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में टीम के लिए डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ दोनों शानदार फ़ॉर्म में है. गायकवाड़ ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था और वो इस समय ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. पिछले मैच में हार के बाद चेन्नई की टीम की कोशिश इस मैच में एक बार फिर जीत की लय हासिल करने की होगी.
पॉइंट्स टेबल में क्या है चेन्नई और दिल्ली की स्थिति
लीग में अब तक दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेले है. चेन्नई और दिल्ली दोनों ही के पास नौ जीत के साथ बराबर 18-18 अंक है. बेहतर नेट रन रेट के चलते इस समय कप्तान एमएस धोनी की टीम टॉप पोजिशन पर काबिज है. आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाली टक्कर से साफ हो जाएगा कि लीग राउंड में कौन सी टीम पहले पायदान पर फिनिश करेगी.
हेड टू हेड
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें चेन्नई की टीम ने 15 बार बाजी अपने नाम की है, वहीं दिल्ली को 9 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं अगर यूएई की बात करें तो दोनों ही टीमें यहां तीन बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दिल्ली की टीम 2-1 के अंतर से आगे है. दोनों ही टीमों के बीच इस से पहले दुबई में खेले गए एकमात्र मैच में भी दिल्ली ने ही जीत हासिल की थी.
कैसा होगा दुबई कि पिच का मिजाज?
दुबई की पिच में स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों ही के लिए मदद रहती है. शुरुआत में बल्लेबाजों को यहां संभलकर खेलने की जरुरत है, इसके बाद वो भी यहां बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. रात में ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित Playing 11- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान और एनरिक नॉर्टजे
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित Playing 11- फाफ डू प्लेसिस, रुतुरज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें