CSK vs DC: आईपीएल में 2015 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए धोनी, चौथी बार नहीं खोल पायें खाता
धोनी आखिरी बार साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए क्वालिफायर मैच में शून्य पर आउट हुए थे. आवेश खान से पहले केवल तीन ही गेंदबाज धोनी को आईपीएल में शून्य पर आउट कर पायें हैं.
आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में कल चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके और अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए. 2015 के बाद से ये पहला मौका है जब धोनी को किसी गेंदबाज ने शून्य पर आउट किया हो.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उनकी पारी की दूसरी ही गेंद पर दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान ने उन्हें आउट कर दिया. इस से पहले 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी को शून्य पर आउट किया था. ये मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
चौथी बार हुए शून्य पर आउट
आईपीएल के इतिहास में ये चौथा मौका था जब धोनी किसी गेंदबाज ने धोनी को शून्य के स्कोर पर आउट किया हो. टूर्नामेंट के 2010 के सीजन में धोनी 2 बार शून्य पर आउट हुए थे. राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में शेन वॉटसन ने उन्हें बिना खाता खोले पैवेलियन लौटाया था. इसी सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ खेले गए एक अन्य मैच में डिर्क नेनेस ने उन्हें जीरो पर आउट किया था. गौरतलब है वाटसन और हरभजन दोनों ही बाद में चेन्नई टीम का हिस्सा बने थे.
आईपीएल के पिछले सीजन से चल रहा है खराब फॉर्म
धोनी के लिए आईपीएल का पिछला सीजन भी कुछ खास नहीं रहा था. पिछले सीजन में खेले गए 14 मैचों में धोनी 25 की औसत से केवल 200 रन ही बना पायें थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट (116.27) भी बेहद खराब था. पिछले सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 47 नॉट आउट रहा था. धोनी और चेन्नई के फैंस इस साल उनसे कुछ बड़ी और मैच विनिंग पारी की उम्मीद लगायें बैठे हैं. ऐसे में इस साल अपने कप्तान की इस खराब शुरुआत से फैंस निराश जरूर होंगे.
यह भी पढ़ें
CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं धोनी, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक
CSK vs DC: धवन और शॉ के तूफान में उड़ा CSK, दिल्ली ने जीत के साथ किया आगाज़