CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया, मथीशा पथिराना ने झटके 3 विकेट

CSK vs DC IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 3 विकेट लिए.

ABP Live Last Updated: 10 May 2023 11:23 PM
CSK vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से हराया, पथिराना ने लिए 3 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली के खिलाड़ी 140 रन ही बना सके. चेन्नई के लिए धोनी ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए. शिवम दुबे ने 25 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 24 रनों का योगदान दिया. टीम के लिए मथीशा पथिराना ने 3 विकेट झटके. जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए. दिल्ली के लिए राइली रूसो ने 35 रनों का योगदान दिया. 


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा 7वां झटका

दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट गिरा. रिपल पटेल 16 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 18.5 ओवरों में 124 रन बनाए हैं. यह मैच पूरी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में जा चुका है. दिल्ली को 7 गेंदों में 44 रनों की जरूरत है.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा छठा झटका

दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. अक्षर पटेल 12 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 17.5 ओवरों में 116 रन बनाए. टीम को जीत क ेलिए 52 रनों की जरूरत है. 

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को 18 गेंदों में 60 रनों की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए. रिपल पटेल 5 रन और अक्षर पटेल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को जीत के लिए 71 रनों की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए. अक्षर पटेल 4 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिपल पटेल ने 9 गेंदों में 4 रन बनाए हैं. दिल्ली की जीत मुश्किल हो गई है. उसे 24 गेंदों में 71 रनों की जरूरत है.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा पांचवां झटका

दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा. राइली रूसो 37 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने शिकार बनाया. जडेजा का इस मैच में पहला विकेट रहा.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 36 गेंदों में 80 रनों की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 80 रनों की जरूरत है. रूसो 35 रन और रिपल पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली को लगा चौथा झटका

दिल्ली को जीत के लिए 42 गेंदों में 84 रनों की जरूरत है. दिल्ली ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए.टीम का चौथा विकेट मनीष पांडे के रूप में गिरा. वे 29 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. मनीष को पथिराना ने शिकार बनाया. अब रिपल पटेल और रूसो बैटिंग कर रहे हैं.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली ने 12 ओवरों में बनाए 76 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. रूसो 31 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. मनीष पांडे ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली ने 10 ओवरों में बनाए 65 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए. मनीष पांडे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूसो 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs DC Live Score: दिल्ली ने 8 ओवरों में बनाए 55 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 113 रनों की जरूरत है. मनीष पांडे 14 रन और राइली रूसो 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को जीत के लिए 84 गेंदों में 121 रनों की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 84 गेंदों में 121 रनों की जरूरत है. टीम ने 6 ओवरों के बाद 47 रन बनाए. मनीष पांडे 8 रन और राइली रूसो 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके हैं.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों में बनाए 42 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए. राइली रूसो 7 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. मनीष पांडे ने 6 रन बनाए हैं.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा. मिचेल मार्श 5 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने 3.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बनाए हैं. मनीष पांडे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. राइली रूसो उनका साथ देने क्रीज पर पहुंचे है. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली को लगा दूसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा. फिलिप साल्ट 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दीपक चाहर ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 2.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा पहला झटका

दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट ओपनिंग करने आए. इस दौरान वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हुए. अब मिचेल मार्श बैटिंग करने पहुंचे हैं. दिल्ली ने 2.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 13 रन बनाए हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 168 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए. शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए. रायुडू ने 23 रनों का और जडेजा ने 21 रनों का योगदान दिया. धोनी ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए.


दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया. मिचेल मार्श ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए.


इनिंग्स ब्रेक.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा 7वां झटका

चेन्नई सुपर किंग्स का 7वां विकेट गिरा. जडेजा 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल मार्श ने शिकार बनाया. चेन्नई ने 19.2 ओवरों में 164 रन बनाए.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 19 ओवरों में बनाए 160 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. धोनी 8 गेंदों में 2 छक्कों और एक चौके की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 14 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. धोनी ने खलील अहमद के ओवर में दो छक्के लगाए हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 18 ओवरों में बनाए 139 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 13 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. धोनी 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 17 ओवरों में बनाए 128 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए. जडेजा 7 रन और धोनी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs DC Live Score: रायुडू हुए आउट, धोनी बैटिंग करने पहुंचे

चेन्नई सुपर किंग्स का छठा विकेट गिरा. रायुडू 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलील अहमद ने शिकार बनाया. अब महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर पहुंचे हैं. उनके साथ जडेजा बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 16 ओवरों में बनाए 125 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. अंबाती रायुडू 16 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए हैं. ललित, कुलदीप और मार्श एक-एक विकेट ले चुके हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा पांचवां झटका

चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट शिवम दुबे के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल मार्श ने शिकार बनाया. चेन्नई ने 14.4 ओवरों में 115 रन बनाए हैं. रायुडू के साथ रवींद्र जडेजा बैटिंग करने पहुंचे हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई का स्कोर 100 रनों के पार, रायुडू-दुबे क्रीज पर

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए. शिवम दुबे 10 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंबाती रायुडू ने 11 गेंदों में 18 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

CSK vs DC Live Score: अंबाती रायुडू खेल रहे हैं आईपीएल करियर का 200वां मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए. शिवम दुबे 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंबाती रायुडू 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह उनके आईपीएल करियर का 200वां मैच है.





CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा चौथा झटका, रहाणे आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 11.3 ओवरों में 80 रन बनाए. दिल्ली के लिए ललित यादव ने 1.3 ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट लिया है. 

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 11 ओवरों में बनाए 77 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 19 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. शिवम दुबे 4 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक छक्का लगाया है. 

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को तीसरा झटका, मोईन अली आउट

चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 66 रन बनाए. टीम का तीसरा विकेट मोईन अली के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 7 रन बनाकर कुलदीप यादव के ओवर में आउट हुए. 

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 9 ओवरों के बाद बनाए 61 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 13 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोईन अली 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 7 ओवरों में बनाए 52 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोईन अली ने 2 रन बनाए हैं. दिल्ली के लिए बॉलिंग करते हुए अक्षर पटेल ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा दूसरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ 18 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने शिकार बनाया. मुकाबले में अक्षर ने दूसरा विकेट लिया. चेन्नई ने 6.1 ओवरों में 49 रन बनाए. रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब मोईन अली बैटिंग के लिए पहुंचे हैं

CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों में बनाए 41 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 41 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 5 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. 

CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. वे 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई ने 4.3 ओवरों में 36 रन बनाए हैं. अब ऋतुराज के साथ अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने 4 ओवरों के बाद बनाए 32 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 ओवरों के बाद 32 रन बनाए. टीम का करंट रन रेट 8 चल रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे ने 12 गेंदों में 11 रन बनाए हैं. 

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने तीसरे ओवर के बाद बनाए 25 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरे ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 25 रन बनाए. ऋतुराज 16 रन और कॉनवे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए खलील अहमद ने तीसरे ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. 

CSK vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के लिए महंगा साबित हुआ दूसरा ओवर

दिल्ली के लिए दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ. चेन्नई ने इस ओवर से 16 रन बटोरे. ऋतुराज ने 3 चौके लगाए. वे 9 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई ने पहले ओवर में बनाए 4 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ओवर में 4 रन बनाए. कॉनवे 1 रन और गायकवाड़ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरा ओवर इशांत शर्मा को सौंपा है.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई के लिए ऋतुराज-कॉनवे कर रहे हैं ओपनिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने खलील अहमद को पहला ओवर सौंपा है. 

CSK vs DC Live Update: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा

CSK vs DC Live Update: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह दोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान में उतरेगी.





CSK vs DC Live Update: चेन्नई और दिल्ली के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर

चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला रोमांचक हो सकता है. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. लेकिन उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. वहीं चेन्नई दूसरे नंबर पर है. वह काफी मजबूत स्थिति में है. धोनी और वॉर्नर की टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 

CSK vs DC Live Toss Update: चेन्नई-दिल्ली मैच के लिए शाम 7 बजे होगा टॉस

चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा. जबकि मुकाबले का आगाज शाम 7.30 बजे से होगा. मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते नजर आए. वॉर्नर और धोनी ने भी नेट्स में जमकर पसीना बहाया.





CSK vs DC Live Update: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव मैच अपडेट

नमस्कार. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 ता 55वां मैच खेला जाएगा. मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

CSK vs DC Live Score Update IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 55वां मैच खेला जाएगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई का इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि दिल्ली सबसे आखिरी स्थान पर है. चेन्नई और दिल्ली की टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. 


चेन्नई के खिलाड़ी फॉर्म में है. उसने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था. इससे पहले उसे राजस्थान और पंजाब ने हराया था. धोनी की टीम अब दिल्ली को भी हराकर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर अपडेट मिला है. वे सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन यह देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. अगर चेन्नई के इस सीजन के ओवर ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है. उसने 11 में से 6 मैच जीते हैं. जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना किया है.


दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 में जीत दर्ज की है. दिल्ली को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दिल्ली और चेन्नई की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. दिल्ली के लिए इस सीजन मे कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 10 मुकाबलों में 330 रन बनाए हैं. हालांकि स्लो बैटिंग की वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में भी वॉर्नर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे.


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीशाना, मतीशा पथिराना, तुषार देशपांडे


दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.