Chennai vs Delhi: आईपीएल 2021 में कल चेन्नई की शानदार जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने फ़्रेंचाइजी की जमकर सराहना की है. साथ ही गावस्कर ने मैच को अपने जबरदस्त अंदाज में फिनिश करने के लिए कप्तान एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की है. गावस्कर ने चेन्नई को स्पेशल टीम बताते हुए कहा कि, केवल मैदान पर ही नहीं बल्कि धोनी की ये टीम दुनिया भर के अपने करोड़ों फैंस के दिलों पर भी राज करती है.
गावस्कर ने कहा, "चेन्नई के लिए मैं इतना ही कह सकता हूं कि ये एक बेहद ही स्पेशल फ़्रेंचाइजी है. अगर पिछले आईपीएल को छोड़ दे तो ये टीम जिन जिन आईपीएल सीजन में खेली हैं इसने हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. पिछले साल धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह ना बना पाने से बेहद निरास थी और इस साल उनके खेल में ये सब झलक रहा है. वो वापसी के लिए बेताब दिखे. टीम ने इस साल डंके की चोट पर एक बार फिर बता दिया है कि आखिर क्यों उन्हें टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम माना जाता है. ये अविश्वसनीय प्रदर्शन है."
साथ ही उन्होंने कहा, "दुनिया भर में चेन्नई की टीम के करोड़ों फैंस हैं. इतने ज्यादा फैंस होना इस बात का गवाह है कि ये फ़्रेंचाइजी लोगों की नजर में क्या मायने रखती है."
फिनिशर की भूमिका में धोनी का नहीं है कोई सानी
साथ ही गावस्कर ने दिल्ली के खिलाफ क्वालिफ़ायर मैच के अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाने वाले कप्तान एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैच के महत्व को समझते हुए धोनी ने जडेजा से पहले आने का फैसला किया. ये उनकी नेतृत्व क्षमता को बताता है. जडेजा इस टूर्नामेंट में अच्छी लय में हैं लेकिन धोनी के पास निर्णायक मौक़ों पर जिताने का बेहतर अनुभव है. यहीं वजह थी कि उन्होंने मुश्किल हालात में टीम की जीत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली."
साथ ही उन्होंने कहा, "मुश्किल हालात में धोनी ने बेहद ही शानदार पारी खेली. इस बात को लेकर बहस जायज है कि अब तक धोनी के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि आज जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी तो वो मैदान में उतरे और शानदार स्टाइल में मैच को फ़िनिश कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया."
यह भी पढ़ें