Chennai vs Delhi: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का बल्ला खामोश ही रहा था. हालांकि पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई के कप्तान धोनी के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनके करोड़ों फैंस ने राहत की सांस ली होगी. धोनी ने इस अहम मुकाबले के आखिरी ओवर में एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में वापसी करते हुए चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. धोनी के करोड़ों फैंस में से उनके दो नन्हें फैंस कल दुबई के स्टेडियम में भी मौजूद थे. 'कैप्टन कूल' के विजयी शॉट के साथ ही उनके ये फैन भी झूम उठे और उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. धोनी ने भी इन फैंस को निराश नहीं किया और अपने ऑटोग्राफ वाली मैच बॉल उन्हें गिफ्ट की.


40 साल के धोनी कप्तान के साथ साथ एक जिंदादिल इंसान भी हैं और कल मैच के बाद उन्होंने अपने इन दोनों नन्हें फैंस को भी निराश नहीं किया. धोनी ने जैसे ही CSK के कैंप में मौजूद अपने इन फैंस को नोटिस किया तो वो तुरंत स्टैंड के नीचे पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने अपनी ऑटोग्राफ की हुई मैच बॉल इनको गिफ्ट की. धोनी के इस अंदाज को देखकर स्टेडियम में मौजूद हर शख्स उनका कायल हो गया. धोनी और उनके फैंस का ये खास वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. 





अपने इस खास अंदाज से धोनी ने ना सिर्फ अपने इन फैंस का सपना पूर किया, बल्कि एक बार फिर दुनिया भर में मौजूद अपने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. 


धोनी ने दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में दिलाई जीत 


दिल्ली से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरुरत थी. हालांकि धोनी ने एक बार फिर अपने पुराने तेवर दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई. धोनी ने इस ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दो गेंद शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी. साथ ही धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें ऐसे ही नहीं क्रिकेट के इतिहास का सबसे बेहतरीन फिनिशर नहीं कहा जाता है. 


यह भी पढ़ें


IPL 2021: मैच के बाद विराट कोहली रिलैक्स करने के लिए करते हैं इस मशीन का इस्तेमाल, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप


The Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह