CSK vs GT: स्टेडियम में दिखा अनोखा नजारा, चेन्नई का विकेट गिरने पर खुशी से झूम उठा मुंबई का फैन, देखें
सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और अंबाती रायुडू के साथ उनकी बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए.
आईपीएल 15 (IPL 15) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का सामना गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से हो रहा है. इस मैच में जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की हार को देखने के लिए सिर्फ गुजरात के फैंस ही नहीं दुआ कर रहे हैं बल्कि मुंबई के फैंस भी उनके हर विकेट को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
मैदान पर मुंबई के फैन ने मनाया जश्न
Mumbai Indians’ fan celebrating wicket of Chennai Super Kings. This is some serious rivalry going on folks. 😅 #GTvsCSK #TATAIPL2022 pic.twitter.com/zcsDcOGUI1
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 17, 2022
आईपीएल में हमेशा से ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच एक दुश्मनी देखी गई है. जिसमें दोनों ही टीमें अपना बेस्ट गेम एक-दूसरे के खिलाफ ही दिखाती हैं. वहीं, गुजरात एक खिलाफ मैच में भी जब मोईन अली का विकेट गिरा तो मैदान पर मौजूद मुंबई इंडियंस का फैन ख़ुशी मनाता हुआ दिखा.
Mumbai Indians’ fan celebrating wicket of Chennai Super Kings. 😅 #GTvsCSK #CSKvsGT #IPL2022 #csk pic.twitter.com/HrLT2EEjrg
— Virat Thakur (@virat__1817) April 17, 2022
जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातर ये फोटो वायरल हो रही है. खुद आईपीएल के स्टार खिलाड़ी रहे अमित मिश्रा ने भी इस फोटो को शेयर किया है. जिसके बाद हर कोई इस फोटो पर लगातर कमेंट कर रहा है.
चेन्नई ने बनाया मजबूत स्कोर
इसे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और अंबाती रायडू के साथ उनकी बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए.
गायकवाड़ ने 48 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने रायुडू (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. वहीं, अंत में कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों से नाबाद 22 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे अल्जारी जोसेफ ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया.