GT vs CSK Final Live Streaming: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज 29 मई, सोमवार को खेला जाएगा. आज का दिन आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे के रूप में रखा गया था. तय दिन यानी 28 मई, रविवार को बारिश हो जाने की वजह से आज खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाला यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. आइए जानते हैं आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. 


कब और कहां खेला जाएगा मैच?


चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच आज (29 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद का यह स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:00 बजे से होगा. 


टीवी पर कैसे देख पाएंगे लाइव?


चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए होगा. 


कैसे फ्री में देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?


आईपीएल 2023 के इस फाइनल मैच को जियो सिनेमा एप और वेबसाइट के ज़रिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और मोबाइल पर देख सकते हैं. यहां आप अलग-अलग भाषाओं में मैच में देख सकते हैं. 


चेन्नई पांचवें और गुजरात दूसरे खिताब के लिए उतरेगी


चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है. चेन्नई 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके पांचवीं ट्रॉफी के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं अपना दूसरा सीज़न खेल रही गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. गुजरात ने अपने डेब्यू सीज़न (आईपीएल 2022) में खिताब जीता था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी. अब इस बार देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: एमएस धोनी पर क्यों फिट नहीं बैठेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ रूल, वीरेंद्र सहवाग ने डिटेल में बताया