GT vs CSK: फिर हारी चेन्नई सुपर किंग्स, डेविड मिलर और राशिद खान ने गुजरात को जिताई हारी हुई बाज़ी
सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और अंबाती रायुडू के साथ उनकी बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे.
![GT vs CSK: फिर हारी चेन्नई सुपर किंग्स, डेविड मिलर और राशिद खान ने गुजरात को जिताई हारी हुई बाज़ी CSK vs GT: Gujarat register 5th win of the season by defeating Chennai GT vs CSK: फिर हारी चेन्नई सुपर किंग्स, डेविड मिलर और राशिद खान ने गुजरात को जिताई हारी हुई बाज़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/e0d271941127ad297a38c537dde2d52e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs GT: आईपीएल 15 (IPL 15) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से हुआ. इस मैच में चेन्नई को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. 170 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में टीम के जीत के हीरो मिलर और राशिद खान रहे. मिलर ने 51 गेंदों में 94 रन की पारी खेली. जबकि राशिद खान ने 40 रन बनाए. गुजरात को इस सीजन में पांचवीं जीत है और वो पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं.
मिलर और राशिद ने दिलाई जीत
#GujaratTitans lose their fourth as @imjadeja gets the wicket of Saha.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
Live - https://t.co/53tJkfVxUY #GTvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/HXtxB5GYdu
170 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद विजय शंकर भी डक पर आउट हो गए. उसके बाद अभिनव मनोहर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 12 रन बना कर आउट हो गए.
A fine FIFTY from @DavidMillerSA12 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
His 11th in #TATAIPL
Live - https://t.co/53tJkfVxUY #GTvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/WXVnbB34VK
उनके आउट होने के बाद मिलर ने साहा के साथ स्कोर को बढ़ाया. लेकिन साहा भी 11 रन बना कर आउट हो गए. 48 रन पर 4 विकेट खोने के बाद राहुल तेवतिया और मिलर टीम के स्कोर को आगे ले गए. दोनों ने 39 रन की साझेदारी की. इस दौरान मिलर लगातर अटैक कर रहे थे. हालांकि राहुल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 6 रन बना कर आउट हो गए. इस दौरान मिलर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
इसके बाद मिलर और राशिद ने अर्धशतकीय साझेदारी कर गुजरात को मैच में वापस ला दिया. राशिद ने मात्र 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद मिलर ने पारी ओके आगे बढ़ाया और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी. मिलर 51 गेंदों में 94 रन बना कर नाबाद रहे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौक और 6 छक्के लगाए.
रुतुराज गायकवाड़ ने हासिल की फॉर्म
He is out but he is back in form!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
Incredible knock from Ruturaj Gaikwad who walks back after scoring a valuable 73(48)
CSK are now 4 down for 135 in 17 overs - CSK score predictions anyone? #GTvCSK #TATAIPL #IPL2022
Follow the game here https://t.co/53tJkfV05q pic.twitter.com/HrFD2gmU9T
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और अंबाती रायुडू के साथ उनकी बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे. गायकवाड़ ने 48 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली.
CSK fans - enough runs on the board? 🤔🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
GT fans - Who is going to be your performer in the run-chase? 🧐🧐#GTvCSK #TATAIPL #IPL2022
Follow the game here https://t.co/53tJkgcAWY pic.twitter.com/6AndhyvMed
इसके अलावा उन्होंने रायुडू (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. वहीं, कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों से नाबाद 22 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे अल्जारी जोसेफ ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)