CSK vs GT Head to Head: चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानिए आंकड़ों में कौन है आगे
CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि अब तक किसका पलड़ा भारी रहा है.
CSK vs GT Head to Head, IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत कल यानी 31 मार्च, शुक्रवार से होगी. इस बार टूर्नामेंट का 16वां सीज़न खेला जाएगा. आईपीएल के पिछले सीज़न में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस विजेता रही थी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने अपने पहले सीज़न मे शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल के 16वें सीज़न का पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि दोनों के बीच आंकड़े क्या कहते हैं.
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं. दोनों ही मैच आईपीएल 2022 में खेले गए थे. इन दोनों ही मैचों में गुजरात ने चेन्नई को शिकस्त दी है. गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई को 3 विकेट से हराया था, वहीं दूसरे मैच गुजरात 7 विकेट से विजयी रही थी. दोनों के बीच पहला मैच पुणे और दूसरा मुंबई में खेला गया था.
पुणे में खेले गए पहले मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने रनों की पीछा करते हुए 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 94* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था.
मुंबई में सीएसके के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने 134 रनों का पीछा करते हुए 57 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी और वो ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे.
सीएसके के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा सकती है गुजरात
गौरतलब है कि 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज कर गुजरात टाइटंस, सीएसके के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार दोनों में बाज़ी कौन मारता है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: KKR के लिए अच्छी खबर, जल्द वापसी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर, NCA में शुरू किया रिहैब