IPL 2022: 'वापस आ गए मलिंगा', मथीशा पथिराना को देख कर फैंस रह गए दंग', सामने आए ऐसे रिएक्शन
आईपीएल में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ था. इस मैच में चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
GT vs CSK: आईपीएल में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ था. इस मैच में चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद भी चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चर्चा का विषय बन गए हैं. अपने एक्शन की वजह से उनकी तुलना मलिंगा से हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी तुलना मलिंगा से कर रहे हैं.
पहली ही गेंद पर लिया विकेट
आईपीएल में जूनियर मलिंगा (मथीशा पथिराना) का डेब्यू बेहद यादगार रहा. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर गिल को आउट कर दिया. इसके साथ वो आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज़ बन गए हैं. इस मैच में उन्होंने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये हैं. उनकी गेंदबाज़ी देखने के बाद फैंस उनकी तुलना मलिंगा से करने लगे.
Baby malinga for a reason 🔥
— H3ārt♥️Hâ¢kè® - ᏗᏒ (@02Beinghuman) May 15, 2022
Welcome pathirana 🔥
Csk's future 🔥
A dream debut for Matheesha Pathirana 😍#MatheeshaPathirana #CSKvsGT #IPL2022 pic.twitter.com/D0bZn42fo5
— Ranjeet - Wear Mask😷 (@ranjeetsaini7) May 15, 2022
First ball of his over in IPL debut. We really have got a junior Malinga at our ranks. Pathirana 🔥🔥
— Giri (@giri_leo10) May 15, 2022
Good to see Lasith Malinga back and striking on the first ball of his spell. Oops it's Matheesh Pathirana. That action though. Incredible. #IPL2022
— Gagan Thakur (@gagan_gt) May 15, 2022
That first ball from Pathirana is so Malinga 👀
— d@$h🧢 (@the_dbrat) May 15, 2022
धोनी ने भी की है तारीफ
मथीशा पथिराना की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा कि वो गलती कम कर रहे हैं. उनके पास रफ़्तार हैं, जिस वजह से उन्हें हिट करना मुश्किल है. इसके अलावा उनके पास एक अच्छा स्लोवर वन भी है. बता दें कि पथिराना के एक्शन की वजह से उनकी तुलना मलिंगा से होती है.
चेन्नई को करना पड़ा हार का सामना
रिद्धिमान साहा (67 नाबाद) और मोहम्मद शमी (2/19) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दी. यह गुजरात की टूर्नामेंट में 10वीं जीत है. चेन्नई के 133 रनों के जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण