CSK vs GT Dream 11 Prediction: चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले के लिए ये होगी परफेक्ट ड्रीम-11, इसे बनाएं कप्तान
IPL 2023 Opening Match: IPL 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज (31 मार्च) रात 7.30 बजे शुरू होगा.
CSK vs GT Dream 11 Prediction: IPL के 16वें सीजन का आगाज़ आज (31 मार्च) से हो रहा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस आमने-सामने हैं. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ परफॉर्मेंस दे सकते हैं. ऐसे में ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी गेम्स खेलने वालों के लिए यह एक बड़ी चुनौती हो सकती है कि वह अपने 11 खिलाड़ियों में किसे-किसे जगह दें. यहां फैंटेसी गेम्स खेलने वालों के लिए कुछ सुझाव हैं...
चेन्नई और गुजरात की टीमों पर नजर डाली जाए तो सबसे अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नजर आते हैं. वह इस वक्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और जब वह कप्तानी करते हैं तो उनका परफॉर्मेंस और ज्यादा बेहतर होता है. ऐसे में अपनी फैंटेसी टीम में आप इन्हें बतौर कप्तान चुन सकते हैं. उप कप्तान के लिए बेन स्टोक्स सही दावेदार साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी ने ही इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला जीतने में मदद की थी और IPL में पहले भी यह काफी धमाल मचा चुके हैं.
बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ और केन विलियमसन को अपनी टीम में जगह देना ज्यादा बेहतर रहेगा. विकेटकीपर के तौर पर डेवॉन कॉनवे परफेक्ट साबित हो सकते हैं. वह बल्लेबाजी में भी धमाल मचा सकते हैं. ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स के साथ रवींद्र जडेजा और मोईन अली को लिया जा सकता है. टी20 स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर राशिद खान की जगह पक्की होनी ही चाहिए. वहीं तेज गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर और अल्जारी जोसेफ बेहतर विकल्प होंगे.
ऐसी हो सकती है आपकी फैंटेसी/ड्रीम-11
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), बेन स्टोक्स (उप कप्तान), मोईन अली, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, दीपक चाहर, अल्जारी जोसेफ.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह.
गुजरात टायटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शामी.
यह भी पढ़ें...
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर होने के बाद क्या खत्म हो गया है रहाणे और भुवी का इंटरनेशनल करियर?