रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, सीएसके बना विजेता, गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराया

CSK vs GT: अहमदाबाद में खेले जा रहे आईपीएल फाइनल में सीएसके ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया.

ABP Live Last Updated: 30 May 2023 01:42 AM
सीएसके के नाम दर्ज हुआ एक और खिताब

टॉस जीतने के बाद सीएसके ने मैच भी जीत लिया. बारिश प्रभावित मैच में सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन सीएसके के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया. सीएसके के हर बल्लेबाज ने इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान दिया.

सीएसके के नाम रहा खिताब

रवींद्र जडेजा ने कमाल कर दिया. आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए चार रन की जरूरत थी. सीएसके ने चार रन स्कोर किए और पांच विकेट से गुजरात को हरा दिया. सीएसके पांचवीं बार आईपीएल का विजेता बनने में कामयाब हो गया है. रवींद्र जडेजा ने 6 गेंद में 15 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी के नाम 5वां खिताब दर्ज हो गया है. 

धोनी का खाता नहीं खुला

धोनी पहली गेंद पर ही पवेलियन वापस लौट गए हैं. मोहित शर्मा को दो गेंद में दो विकेट मिले. सीएसके का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन है. दो ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन बनाने की जरूरत है. जडेजा क्रीज पर आए हैं.

सीएसके के पाले में मैच

मोहित शर्मा ने रायडू का विकेट ले लिया है. लेकिन मैच अब सीएसके के कब्जे में आ चुका है. 14 गेंद में सीएसके को जीत के लिए 22 रन बनाने की जरूरत है.

सीएसके को तीन ओवर में चाहिए 38 रन

सीएसके को जीत के लिए तीन ओवर में 38 रन बनाने की जरूरत है. शिवम दुबे ने राशिद खान की धुनाई की है. तीन ओवर में राशिद खान ने 44 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. सीएसके 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन है.

मोहित शर्मा ने करवाई वापसी

मोहित शर्मा ने खतरनाक दिख रहे रहाणे का विकेट ले लिया है. 11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन है. गुजरात के लिए यह विकेट काफी अहम साबित हो सकता है.

CSK vs GT Final Score Live: सीएसके अच्छी स्थिति में

सीएसके की पारी में 9 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. 9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 99 रन है. आखिरी 6 ओवर में सीएसके को जीत के लिए 72 रन बनाने की जरूरत है.

IPL 2023 Final Live: कॉन्वे भी आउट हुए

कॉन्वे भी आउट हो गए हैं. 7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 79 रन है. दुबे के आउट होने के बाद रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.

CSK vs GT Score Live: सीएसके का पहला विकेट गिरा

सीएसके का पहला विकेट गिर गया है. नूर अहमद ने ऋतुराज गायकवाड को पवेलियन वापस भेजा है. सीएसके ने 6.3 ओवर में 74 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए हैं.

CSK vs GT Final Score Live: पांच ओवर में बनाए 58 रन

नूर अहमद ने अच्छा ओवर डाला है. इस ओवर से 7 रन ही आए. 5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन है. कॉन्वे 31 और गायकवाड़ 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs GT Score Live: सीएसके की अच्छी शुरुआत

सीएसके के बल्लेबाज शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन है. कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IPL 2023 Final Live: मैच दोबारा शुरू हुआ

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है. एक ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है. 

IPL 2023 Final Live: मैच को लेकर साफ हुई स्थिति

अंपायर्स ने मैच को लेकर स्थिति साफ कर दी है. 12.10 पर मैच दोबारा शुरू होगा. सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने होंगे. पावरप्ले 1 से 4 ओवर का होगा. हर गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर्स गेंदबाजी करनी होगी.

IPL 2023 Final Live: 12.10 बजे दोबारा शुरू होगा मैच

अंपयार्स 12.10 बजे मैच दोबारा शुरू होगा. पांच ओवर्स की कटौती भी की गई है. सीएसके को फाइनल मैच जीतने के लिए 15 ओवर्स में 171 रन बनाने होंगे. सीएसके के लिए चुनौती और ज्यादा मुश्किल हो गई है.

11.45 बजे पर दोबारा होगा पिच का मुआयना

11.45 बजे मैदान का मुआयना दोबारा होगा. फिलहाल मैदान की स्थिति खेलने लायक नज़र नहीं आ रही है. अब मैच में ओवर्स की कटौती होना शुरू हो जाएगी. 

IPL 2023 Final Live: दोबारा शुरू होगा मैच

अंपायर्स मैदान का मुआयना कर रहे हैं. थोड़ी देर में मैच दोबारा शुरू होने को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है. फिलहाल मैदान की स्थिति अच्छी नज़र नहीं आ रही है.

IPL 2023 Final Live: दोबारा शुरू होगा मैच

अंपायर्स मैदान का मुआयना कर रहे हैं. थोड़ी देर में मैच दोबारा शुरू होने को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है. फिलहाल मैदान की स्थिति अच्छी नज़र नहीं आ रही है.

IPL 2023 Final Live: 11.45 के बाद होगी ओवर्स में कटौती

11.30 बजे अंपायर्स मैदान पर जाकर दोबारा पिच का मुआयना करेंगे. अगर 11.45 तक मैच दोबारा शुरू नहीं होता है तो ओवर्स में कटौती होना शुरू हो जाएगा. 

IPL 2023 Final Live: 11.30 दोबारा होगा मुआयना

11.30 बजे अंपायर्स दोबारा मैदान का मुआयना करेंगे. फिलहाल मैच शुरू होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है. मैदान की हालत काफी खराब नज़र आ रही है. 

IPL 2023 Final Live: ओवर्स में नहीं होगी कटौती

मैदान को मैच के लिए तैयार करने की पूरी कोशिश हो रही है. हालांकि तेज बारिश की वजह से मैदान को काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन फाइनल मैच के लिए दो घंटे एक्सट्रा रखे गए हैं. अगर 11.30 तक भी मैच दोबारा शुरू होता है तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी.

IPL 2023 Final Live: 10.45 पर होगा मैदान का मुआयना

मैदान का मुआयना करने के लिए अंपायर्स 10.45 पर मैदान पर आएंगे. फिलहाल साइड पिच काफी खतरनाक स्थिति में है. उस पिच पर चलना भी मुश्किल है. मैच दोबारा शुरू होने में देरी हो सकती है.

IPL 2023 Final Live: साइड पिच को हुआ नुकसान

बारिश की वजह से साइड पिच को नुकसान पहुंचा है. इस पिच के सुखाने की कोशिश हो रही है. लेकिन मैच जल्द शुरू होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है. फिलहाल ग्राउंड्समैन अपना काम कर रहे हैं.

IPL 2023 Final Live: बारिश थम गई है

अहमदाबाद बारिश रुक गई है. मैदान से कवर हटाए गए हैं. हालांकि मैच शुरू होने में अभी 20 से 25 मिनट का वक्त लग सकता है. 10.30 तक मैच शुरू होने की पूरी संभावना है. फिलहाल ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी.

IPL 2023 Final Live: बारिश के साथ चल रही है तेज हवा

बारिश के साथ अहमदाबाद में तेज हवा चल रही है. ग्राउंडमैन्स को मैदान कवर करते हुए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल तेज बारिश को देखते हुए जल्दी मैच शुरू होने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. 

IPL 2023 Final Live: बारिश तेज हुई

अहमदाबाद में बारिश तेज हो गई है. बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया है. चेन्नई की पारी में तीन गेंद का खेल हुआ है. खेल रोके जाने तक सीएसके का स्कोर 0.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के चार रन है. बारिश काफी तेज हैं और मैच दोबारा शुरू होने में देरी हो सकती है.

IPL 2023 Final Live: शुरू हुआ मुकाबला

फैंस के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. सीएसके के बल्लेबाज मैदान पर आ गए हैं. बारिश रुक चुकी है. सीएसके के सामने 215 रन की मुश्किल चुनौती है. ऋतुराज गायकवाड़ और कॉन्वे की जोड़ी मैदान पर है. शमी गुजरात की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

IPL 2023 FInal Live: मैदान पर आए खिलाड़ी

गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं. गुजरात के गेंदबाज वार्म अप कर रहे हैं. हालांकि हल्की बारिश अभी हो रही है. पिच को कवर करके रखा गया है. मैच शुरू होने में देरी हो रही है.

IPL 2023 Final Live: अहमदाबाद में शुरू हुई बारिश

अहमदाबाद में बारिश हो रही है. हालांकि बारिश तेज नहीं है. लेकिन पिच को कवर कर दिया गया है. बारिश की वजह से सीएसके की पारी शुरू होने में देरी हो रही है.

CSK vs GT Final Score Live: चेन्नई के सामने 215 रन की चुनौती

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने विजेता बनने के लिए 215 रन की चुनौती है. गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं. साईं ने 96 रन की तूफानी पारी खेली. धोनी की टीम के लिए गुजरात की गेंदबाजी के खिलाफ इस लक्ष्य को हासिल करना बेहद मुश्किल होने वाला है.

IPL 2023 Final Live: 19 ओवर के बाद गुजरात दो विकेट के नुकसान पर 200 रन

19 ओवर के बाद ही गुजरात का स्कोर 200 के पार हो गया है. चेन्नई के लिए ये चुनौती बेहद मुश्किल साबित होने वाली है. साई 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी ओवर में उनके पास शतक बनाने का मौका है.

CSK vs GT Score Live: 200 तक पहुंच सकता है गुजरात का स्कोर

साई शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन है. तीन ओवर का खेल बाकी है.साई 40 गेंद में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात की स्थिति बेहद मजबूत नज़र आ रही है.

CSK vs GT Final Score Live: साई सुदर्शन ने जड़ी फिफ्टी

साई सुदर्शन के रूप में गुजरात को नया सितारा मिल गया है. साई ने अर्धशतक लगा दिया है. 33 गेंद में ही साई ने फिफ्टी लगाई. गुजरात बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रही है. 15.3 ओवर में गुजरात का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 148 रन है.

CSK vs GT Final Score Live: साहा आउट हुए

चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ी कामयाबी मिल गई है. साहा आउट हो गए हैं. धोनी ने चाहर की गेंद पर साहा का शानदार कैच पकड़ा. 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 131 रन है. 

साहा का अर्धशतक पूरा हुआ

साहा साबित कर रहे हैं कि क्यों वो बड़े मैच के प्लेयर हैं. गुजरात ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. साहा 53 और साईं 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

CSK vs GT Score Live: गुजरात का स्कोर 100 के पार

गुजरात टाइटन्स का स्कोर 100 के पार हो गया है. गुजरात बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई नज़र आ रही है. 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 108 रन है. साहा 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रोमांचक हुआ मैच

11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. साहा 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. साईं ने 11 रन बना लिए हैं. चेन्नई ने मैच में अच्छी वापसी की है.

रनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

गिल के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. पिछले तीन ओवर में 18 रन स्कोर हुए हैं. 9 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 80 रन है. साहा 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

स्टंप आउट हुए गिल

धोनी ने सीएसके को बड़ी राहत दिला दी है. धोनी ने खतरनाक दिख रहे गिल को स्टंप आउट कर दिया है. 7 ओवर में गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 67 रन है. गिल ने आउट होने से पहले 39 रन की पारी खेली. जडेजा ने गिल का विकेट हासिल किया है. साहा हालांकि अभी क्रीज पर मौजूद हैं.

गिल और साहा की धमाकेदार बल्लेबाजी

गिल और साहा ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई है. 6 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन है. गिल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. साहा 26 रन बना चुके हैं. अगल सीएसके को जल्दी कोई विकेट नहीं मिलता है तो मैच और ट्रॉफी उसके हाथ से निकल जाएगी.

गिल का तूफान शुरू

गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू हो गई है. गिल ने तुषार देशपांडे के ओवर में तीन लगातार चौके लगाए। चार ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन है. गिल 17 और साहा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

गिल का कैच छुटा

दीपक चाहर से बड़ी गलती हुई है. चाहर ने गिल का कैच छोड़ दिया है. गिल सिर्फ तीन रन पर थे. पिछले मैच में डेविड से भी ऐसी गलती हुई थी. गिल 30 रन पर थे तब उनका कैच छोड़ा गया. गिल ने 129 रन की पारी खेली और मुंबई क्वालीफायर टू में हार गई. तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है.

चाहर को मिली पिच से मदद

पहले ओवर में दीपक चाहर को पिच से मदद मिली है. चाहर की गेंद गिरने के बाद अंदर की तरफ आ रही हैं. साहा को थोड़ी परेशानी भी हुई है. एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है.

आईपीएल 16 का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू

आईपीएल 16 का सबसे बड़ा मैच शुरू हो गया है. गुजरात टाइटन्स के ओपनर साहा और गिल क्रीज पर आ चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.

गुजरात की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन गुजरात को अब पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. सीएसके की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात ने भी फाइनल मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

कल रात से नहीं हुई है बारिश

फैंस के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है. अहमदाबाद में कल रात से बारिश नहीं हुई है. फिलहाल मौसम एकदम साफ है. समय पर मैच शुरू होने की पूरी संभावना है.

सुनील गावस्कर को है उम्मीद

इस साल आईपीएल में भावुक पल उस वक्त देखने को मिले जब क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सुनील गावस्कर मैदान पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गए. सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि फाइनल के बाद उन्हें धोनी से एक और ऑटोग्राफ लेने का मौका जरूर मिलेगा.

हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका है. हार्दिक पांड्या पहले ऐसे कप्तान बन सकते हैं जो शुरुआती दो सीजन में दो बार किसी टीम को चैंपियन बना दें. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में अगर गुजरात दोबारा चैंपियन बनती है तो उनका लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनने का दावा और मजबूत हो जाएगा.

अलग लेवल पर है धोनी की लोकप्रियता

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में धोनी की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं है. चेन्नई से बाहर मैच होने पर भी मैदान पर सबसे ज्यादा सपोर्टर धोनी के ही देखने को मिल रहे हैं. इस सीजन के बाद धोनी क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा भी कह सकते हैं.

अहमदाबाद में फिलहाल साफ है मौसम

अहमदाबाद में फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ है. धूप निकलती हुई है. बीसीसीआई की ओर से मैदान की ताजा तस्वीर जारी की गई है. इस तस्वीर को देखकर मैच पूरा होने का अनुमान लगाया जा सकता है. 

अहमदाबाद में नहीं हो रही है बारिश

अहमदाबाद से फैंस के लिए राहत भरी खबर है. आज दिन में अहमदाबाद में बारिश नहीं हुई है. फिलहाल मौसम साफ है. लेकिन रात को 7 से 11 के बीच बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि आज कल की तरह तेज बारिश होने की आशंका कम है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के एक और लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव में हम आपको अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक जानकारी जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के मौसम पर फैंस की नज़र लगातार बनी हुई है. आज भी बारिश आने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में यह कहा नहीं जा सकता है कि आज भी यह मैच शुरू होने के बाद पूरा हो पाएगा या नहीं. 


दरअसल, आईपीएल 16 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना था. लेकिन रविवार शाम को अहमदाबाद में लगातार बारिश होती रही और मैच का आयोजन मुमकिन नहीं हो पाया. आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की ओर से पहले ही फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था. रात 11 बजे तक जब मैच होने की सारी संभावना खत्म हो गई तब फाइनल को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया.


लेकिन आज भी अहमदाबाद से फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. कल की तरह आज भी अहमदाबाद में दिन में मौसम साफ रहा. लेकिन मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि शाम को बारिश हो सकती है. हालांकि आज मैच नहीं हो पाता है तो अब कोई रिजर्व डे नहीं है. ग्रुप स्टेज के दौरान प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने का फायदा गुजरात टाइटन्स को मिल सकता है और उसे विजेता घोषित किया जा सकता है.


हालांकि उससे पहले मैच करवाने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी. रात 9.30 तक भी मैच शुरू होता है तो ओवर्स की कटौती नहीं होगी. 11.40 के बाद भी पांच-पांच ओवर का मैच करवाने की कोशिश की जाएगी. अहमदाबाद के मैदान पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं. बारिश रुकने की स्थिति में आधे घंटे में ही मैदान को मैच के लिए तैयार किया जा सकता है.


फैंस को भी आयोजकों की ओर से राहत दी गई है. जिन भी लोगों ने रविवार को फाइनल मैच देखने के लिए टिकट लिए थे उन्हें आज उसी टिकट के साथ मैदान पर जाने की इजाजत मिलेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.