(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs KKR: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगी चेन्नई और कोलकाता की टीमें, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Chennai vs Kolkata: कप्तान धोनी की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए पॉइंट्स टेबल में वापस टॉप पोजिशन हासिल करना चाहेगी. वहीं केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 में सुपर संडे के दिन आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा. अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होन वाले इस मैच में कप्तान धोनी की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए पॉइंट्स टेबल में वापस टॉप पोजिशन हासिल करना चाहेगी.
वहीं भारत में पहले फेज में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान मोर्गन की टीम ने यूएई में शानदार वापसी की है. अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर केकेआर पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है. इस मैच में जीत के साथ कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
चेन्नई और कोलकाता ने दूसरे हाफ में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही में जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों ही टीमें यहां जीत की हैट्रिक लगाने की भरपूर कोशिश करेंगी इसलिए इस मुकाबले के बेहद कड़ा होने की पूरी उम्मीद है.
चेन्नई के मुकाबले मजबूत है कोलकाता की बैटिंग लाइनअप
चेन्नई के बल्लेबाजों ने अब तक आईपीएल के दूसरे फेज में कुछ खास कमाल नहीं किया है. रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में खास प्रभावित नहीं किया है. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में ऊपरी और मध्यक्रम के सभी बल्लेबाजों को शुरुआत मिली थीं हालांकि टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा था. चेन्नई के लिए एक राहत की बात ये है कि अंबाती रायडू को पहले मैच में जो चोट लगी थी वो गंभीर साबित नहीं हुई. रायडू आईपीएल 2021 में अब तक बेहद ही तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते आए हैं और बीच के ओवरों में ये टीम के लिए तेजी से रन जुटा सकते हैं. इसके अलावा टीम को सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी.
केकेआर की बात करें तो सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के रूप में टीम को एक बेहद ही विस्फोटक और सधा हुआ बल्लेबाज मिला है. शुरुआत के दोनों मैचों में गायकवाड़ की बल्लेबाजी केकेआर की जीत के लिए बेहद अहम साबित हुई थीं. राहुल त्रिपाठी ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 42 गेंदों पर 74 रनों की तेज तर्रार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी. शुभमन गिल भी शानदार फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कप्तान मोर्गन और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के बल्ले से भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है.
वरुण चक्रवती और ड्वेन ब्रावो पर रहेगा दारोमदार
केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यूएई की पिचों पर मिलने वाली अतिरिक्त उछाल चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसके अलावा केकेआर के पास आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर तेज गेंदबाजी और मिश्रण का अच्छा खासा अनुभव है.
वहीं चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है और दो मैचों में छह विकेट अपने नाम किए हैं. ड्वेन ब्रावो के साथ साथ शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड की चौकड़ी टीम के पक्ष में मुकाबला मोड़ने का दमखम रखती है. वहीं चेन्नई के पास स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा और मोईन अली भी मौजूद हैं. गेंदबाजी में इस विविधता के चलते चेन्नई का पलड़ा केकेआर से भारी नजर आता है.
हेड टू हेड
सीएसके और केकेआर के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से चेन्नई ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 9 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था.
आईपीएल 2021 के पहले फेज में चेन्नई ने कोलकाता को मात दी थी. उस मैच में चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम 202 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. चेन्नई के लिए इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 95 और रुतुराज गायकवाड़ ने 64 रनों की पारी खेली थी.
कैसी रहेगी पिच
आईपीएल का ये मुकाबला दोपहर के सेशन में खेला जाना है इसलिए अबुधाबी में थोड़ी गर्मी मौजूद रहेगी. पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मदद देखने को मिल सकती है. वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर भी पिच से अतिरिक्त मदद प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में इस पिच पर 165 से 170 रन का स्कोर अच्छा माना जा सकता है.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसी, रुतुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: धोनी को नंबर-4 पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, गौतम गंभीर ने इसलिए दी यह सलाह
IPL 2021: कुमार संगाकारा ने बल्लेबाजों को निशाने पर लिया, कहा- लापरवाह रवैये की वजह से मिली हार