IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, धोनी की कप्तानी वाली टीम ने बनाया रिकॉर्ड
CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए. यह चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है.
Highest Innings Totals For CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य है. बहरहाल, यह चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 246 रन है. चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह स्कोर बनाया था. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच आईपीएल 2010 में खेला गया था.
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के आंकड़े क्या कहते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 240 रन है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2008 में यह स्कोर बनाया था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब किंग्स की टीम थी. वहीं, आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया. इस सामने टीम थी कोलकाता नाइट राइडर्स... जबकि आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा सर्वाधिक स्कोर 6 विकेट पर 226 रन है. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह स्कोर बनाया था.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 236 रनों का लक्ष्य
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन कॉनवे के अलावा अंजिक्य रहाणे और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली. ड्वेन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि अंजिक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. शिवम दुबे ने 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 50 रन बना डाले. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुलवंत खेजरोलिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: आईपीएल 2023 सीजन में आग उगल रहा है फाफ डु प्लेसी का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही