CSK vs KKR IPL 2020: चेन्नई के खिलाफ मैच जीतकर कोलकाता की टीम तोड़ सकती है यह खास रिकॉर्ड
कोलकाता के बल्लेबाजोंं की खराब फॉर्म टीम के लिए मुसीबत बनी हुई है. पिछले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ शुुभमन गिल और इयोन मोर्गन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. पिछले मैच में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था.
CSK vs KKR IPL 2020: आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता के लिए मैच बेहद जरूरी है क्योंकि इस जीत से ही उसकी प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और वह आज का मैच जीतकर अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
क्या रहा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड?
अब तक आईपीएल में कोलकाता और चेन्नई के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं. इनमें कोलकाता ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं चेन्नई ने सिर्फ आठ मैच जीते हैं. अगर एक अगर एक इस लिहाज से इस लिहाज से देखें तो कोलकाता का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. हालांकि इस सीजन में कोलकाता के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं.
इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी कोलकाता
आईपीएल के इतिहास में अब तक किसी भी सीजन में कोलकाता चेन्नई की टीम को दो बार नहीं हरा पाई है. ऐसे में इयोन मोर्गन की अगुवाई में कोलकाता की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर इस रिकॉर्ड को तोड़ सके. हालांकि यह आसान नहीं होगा, क्योंकि पिछले मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में टीम के हौसले बुलंद हैं.