CSK vs KKR IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 Oct 2020 11:19 PM
कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए.
चेन्नई की तरफ से गायकवाड़ ने 72 रन, अंबाती रायडू ने 38, शेन वॉटसन ने 14, धोनी ने 1 रन बनाया. वहीं सैम करन ने नाबाद 13 और रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की तूफानी पारी खेली.
कोलकाता की तरफ से मैच का आखिरी ओवर कमलेश नागरकोटी करने आए हैं. क्रीज पर सैम करन और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं. जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी. इस तरह चेन्नई ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया.
लॉकी फर्ग्यूसन 19वां ओवर करने आए हैं. क्रीज पर रविंद्र जडेजा और सैम करन हैं. दोनों बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए तेजी से रन बनाने होंगे. लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर में जड़ेजा ने फ्री हिट पर लंबा छक्का लगा दिया. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत है. 19 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 163/4
पैट कमिंस ने अपने आखिरी ओवर में गायकवाड़ को आउट करके कोलकाता को मैच में वापस ला दिया है. क्रीज पर बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा आए हैं. अब चेन्नई को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 143/4
पैट कमिंस अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर गायवाड़ को 72 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस तरह चेन्नई का चौथा विकेट गिर गया है.
लॉकी फर्ग्यूसन अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. कोलकाता ने मैच में वापसी कर ली है. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. चौथी गेंद पर गायकवाड़ ने चौका जड़ दिया. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 139/3
सुनील नरेन अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. अब सभी की नजरें सेट बल्लेबाज गायकवाड़ पर टिकी हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर सैम करन ने चौका लगाया. 16 ओवर के बाद स्कोर 128/3
कोलकाता मैच में वापसी करने की कोशिश कर रही है. धोनी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने सैम करन आए हैं. हालांकि दूसरे छोर पर सेट बल्लेबाज गायकवाड़ मौजूद हैं. इस ओवर में चक्रवर्ती ने सिर्फ 1 रन दिया. 15 ओवर के बाद स्कोर 121/3
वरुण चक्रवर्ती अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. धीरे-धीरे चेन्नई अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. क्रीज पर गायकवाड़ सेट बल्लेबाज हैं. चौथी गेंद पर उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड कर दिया. इस तरह चेन्नई के 3 विकेट गिर चुके हैं.
रायडू और गायकवाड़ के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोलकाता को एक विकेट की तलाश है. पैट कमिंस को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर रायडू ने शानदार चौके लगाए. हालांकि अगली गेंद पर रायडू 38 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने महेंद्र सिंह धोनी आए हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 120/2
एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए हैं. उनकी पहली ही गेंद पर गायकवाड़ ने चौका लगाया. 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 109/1
कमलेश नागरकोटी को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पिछले मैच में भी अर्धशतक लगाया था. ओवर की चौथी गेंद पर रायडू ने छक्का लगाया. 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100/1
लॉकी फर्ग्यूसन के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर गायकवाड़ ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का जड़ दिया. गायकवाड़ 49 और रायडू 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 88/1
कोलकाता ने नितीश राणा को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. उनके ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर अंबाती रायडू ने लगातार तीन चौके लगाए. यह ओवर चेन्नई के लिए काफी बढ़िया रहा. 10 ओवर के बाद स्कोर 74/1
सुनील नरेन अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. उन्होंने अब तक किफायती गेंदबाजी की है.इस ओवर में सिर्फ 6 रन मिले. 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 58/1

वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. वॉटसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने अंबाती रायडू आए हैं. दूसरे छोर पर गायकवाड़ मौजूद हैं. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 52/1
एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वॉटसन 14 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. इस तरह चेन्नई का पहला विकेट गिर गया है.
सुनील नरेन अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. कोलकाता को एक विकेट की तलाश है. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 5 रन आए. 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 49/0
एक बार फिर गेंदबाजी में बदलाव कर वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने शानदार छक्का लगाया. 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44/0
लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी पर लगाया गया है. गायकवाड़ ने ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर चौके लगाए. वॉटसन 13 और गायकवाड़ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद स्कोर 37/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए सुनील नरेन को अटैक पर लगाया गया है. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन दिए. 4 ओवर के बाद स्कोर 28/0
पैट कमिंस के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर गायकवाड़ ने चौका लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर वॉटसन ने भी एक चौका जड़ दिया. 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 23/0
कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर कमलेश नागरकोटी ने किया. ओवर की चौथी गेंद पर वॉटसन ने छक्का लगाया. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 9/0
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने उतरे हैं. कोलकाता की तरफ से पहला ओवर पैट कमिंस ने किया. इस ओवर में कमिंस ने महज 2 रन दिए. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2/0
चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट झटके. वहीं मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया.

कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने 26, सुनील नरेन ने 7, रिंकू सिंह ने 11, इयोन मोर्गन ने 15 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 21 और राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
चेन्नई की तरफ से 20वां ओवर लुंगी एनगिडी ने किया. ओवर की पहली गेंद पर मोर्गन ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर मोर्गन कैच आउट हो गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक ने रन बटोरने की कोशिश की. निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता का स्कोर 172/5
पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में इयोन मोर्गन 15 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए.
पारी का 19वां ओवर सैम करन ने किया. पहली गेंद पर मोर्गन ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर मोर्गन ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने भी शानदार चौका लगाया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरे. 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 163/4
राणा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान इयोन मोर्गन मौजूद हैं. ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने स्वीप कर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक का कैच छूटा और एक चौका मिल गया. 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 150/4
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, नितीश राणा 87 रन बनाकर आउट हो गए. लुंगी एनगिडी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वे सैम करने को कैच दे बैठे.
नितीश राणा ने दीपक चाहर का स्वागत पहली गेंद पर चौका लगाकर किया. तीसरी गेंद पर भी राणा ने चौका लगाया. नितीश राणा 87 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. मोर्गन 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 136/3
कर्ण शर्मा अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. उनके ओवर की पहली तीन गेंदों पर नितीश राणा ने लगातार तीन छक्के लगाए. राणा फिलहाल 77 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर कप्तान मोर्गन टिके हुए हैं. कोलकाता के लिए यह काफी अच्छा ओवर रहा. 16 ओवर के बाद स्कोर 125/3
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर में नितीशा राणा ने एक चौका लगाया. इस ओवर में कोलकाता के बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. 15 ओवर के बाद स्कोर 106/3
रिंकू सिंह के आउट होने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन बल्लेबाजी करने आए हैं. कर्ण शर्मा के ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर नितीश राणा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. कर्ण शर्मा ने किफायती गेंदबाजी की. 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 97/3
रविंद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाया. हालांकि इसकी अगली गेंद पर वे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. इस तरह कोलकाता के तीन विकेट गिर चुके हैं. 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 93/3
कर्ण शर्मा अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया. इस ओवर में महज 4 रन आए. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 86/2
मिशेल सेंटनर अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने सुनील नरेन का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था. ओवर की पांचवीं और आखिरी गेंद पर नितीश राणा ने लगातार दो चौके लगाए. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 82/2
एक बार फिर लुंगी एनगिडी को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की चौथी गेंद पर नितीश राणा ने एक चौका लगाया. एक रन के साथ ओवर की समाप्ति. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 70/2
मिशेल सेंटनर ने अपने दूसरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए नरेन को आउट कर दिया. नरेन के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर राणा मौजूद हैं. 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 63/2
कोलकाता को दूसरा झटका लगा, सुनील नरेन 7 रन बनाकर आउट हो गए. वे सेंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए.
गेंदबाजी पर कर्ण शर्मा को लगाया गया और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर गिल को बोल्ड कर दिया. उनके बाद बल्लेबाजी करने सुनील नरेन आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर नरेन ने एक छक्का जड़ दिया. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 60/1
कोलकाता को पहला झटका, शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट. उन्हें कर्ण शर्मा ने बोल्ड कर दिया.
पावरप्ले के बाद गेंदबाजी पर रविंद्र जडेजा को लगाया गया है. शुभमन गिल और नितीश राणा के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जडेजा ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन दिए. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 52/0
चेन्नई ने इस ओवर में मिशेल सेंटनर को गेंदबाजी के लिए भेजा. हालांकि तीसरी और चौथी गेंद पर नितीश राणा ने लगातार दो चौके लगाए. पांचवीं गेंद पर राणा ने पारी का पहला छक्का लगाया. यह ओवर कोलकाता के लिहाज से काफी बढ़िया रहा. 6 ओवर के बाद स्कोर 48/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लुंगी एनगिडी को अटैक पर लगाया गया है. चेन्नई को इस वक्त एक विकेट की तलाश है. फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल और नितीश राणा मौजूद हैं. एनगिडी के ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने एक चौका लगाया. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 33/0
चौथे ओवर में गेंदबाजी करने सै करने आए. ओवर की पहली गेंद पर गिल ने चौका लगाया. हालांकि उसके बाद करन ने अच्छी वापसी की. 4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 28/0
दीपक चाहर के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने चौका लगाया. इसके अलावा ओवर में तीन सिंगल्स मिले. 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 23/0
चेन्नई की तरफ से दूसरा ओवर सैम करन ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की. इस ओवर में सिर्फ 3 रन मिले. 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 16/0
कोलकाता की शुरुआत शुभमन गिल और नितीश राणा ने की. पहला ओवर दीपक चाहर ने किया. गिल ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला. दूसरी गेंद पर भी बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई. तीसरी गेंद पर गिल ने सिंगल लिया. इसके बाद चौथी गेंद पर राणा ने शानदार चौका लगा दिया. पांचवीं और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. 1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 13/0
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवनः शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आर सिंह, सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवनः ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, सैम करन, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, एल एनगिडी
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
चेन्नई और कोलकाता के बीच रोमांचक मुकाबला, कुछ देर में होगा टॉस

बैकग्राउंड

CSK vs KKR IPL 2020: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. सीजन का 49वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. अगर कोलकाता को प्लेऑफ मेंं पहुंचना है, तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा. वहीं चेन्नई की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और आज वह अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. कोलकाता के बल्लेबाजोंं की खराब फॉर्म टीम के लिए मुसीबत बनी हुई है. पिछले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ शुुभमन गिल और इयोन मोर्गन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. पिछले मैच में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछले मैच में चेन्नई ने अच्छा प्रदर्शन करके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इससे चेन्नई के हौसले बुलंद हैं और टीम बाकी बचे मैचों को जीतकर अपना सफर खत्म करना चाहेगी.


कैसा रहेगा पिच का मिजाज? 


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी करना आसान है. हालांकि पिच पर गेंद काफी रुक कर आ रही है. ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को इससे मदद मिलने की उम्मीद है. दोनों टीमें यहां 2 लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.


कैसा रहेगा दुबई का मौसम?


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि खिलाड़ियों को यहां भी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.


चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करन, एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, दीपक चहर, मोनू कुमार और इमरान ताहिर.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.