CSK vs KKR IPL 2020: आईपीएल में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. कोलकाता को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है, तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. वहीं चेन्नई की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और वह इस मैच में साख बचाने की खातिर उतरेगी. अब तक इस सीजन में कोलकाता ने 12 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. उसको प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे. वहीं चेन्नई ने 12 मैचों में से महज 4 मैच जीते हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.


कोलकाता के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम


भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्ले ऑफ की रेस में बरकरार है, लेकिन उसके ज्यादातर बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुभमन गिल और इयोन मोर्गन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. इस सीजन में कई मैचों में कोलकाता के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालांकि उसकी गेंदबाजी मजबूत है. वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन और प्रसिद्ध कृष्णा किसी भी टीम के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं.


पिछले मैच में चेन्नई ने किया था अच्छा प्रदर्शन


चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. बैंगलोर को चेन्नई ने 8 विकेट से हराया था. ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायुडू और डू प्लेसिस ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी. मिशेल सेंटनर के आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. दीपक चाहर, सैम करन और मिशेल सेंटनर की जोड़ी ने पिछले मैच में बैंगलोर को 145 रनों पर रोक दिया था.