CSK vs KKR Final Livestream: कब और कहां देख सकेंगे IPL-14 का फाइनल मुकाबला? जानें यहां
CSK vs KKR IPL 2021 Final Livestream: CSK चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैम्पियन बनने के इरादे से आज फाइनल मुकाबले में उतरेगी. उसका सामना दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा.
![CSK vs KKR Final Livestream: कब और कहां देख सकेंगे IPL-14 का फाइनल मुकाबला? जानें यहां CSK vs KKR IPL 2021 Final Livestream How to watch IPL Final Match Live Free Online CSK vs KKR Final Livestream: कब और कहां देख सकेंगे IPL-14 का फाइनल मुकाबला? जानें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/0c66c33d588a0d1c3850682b8bf474a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs KKR IPL 2021 Final Livestream: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैम्पियन बनने के इरादे से आज (शुक्रवार) फाइनल मुकाबले में उतरेगी. उसका सामना दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. अगर आंकड़ों पर जाएं तो सीएसके का ये 9वां आईपीएल फाइनल होगा और वह टूर्नामेंट के 14वें संस्करण की चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार है.
वहीं, केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है. फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में कैसे खेलना है ये कप्तान धोनी से बेहतर कोई नहीं जानता. फाइनल में सीएसके का प्रदर्शन इसपर भी निर्भर करेगा कि वह केकेआर के तीन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन का कैसे सामना करेगी.
सीएसके और केकेआर के बीच फाइनल मुकाबला कब शुरू होगा?
दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला शाम 7.30 (भारतीय समयानुसार) दुबई में शुरू होगा.
किस चैनल पर ब्रॉडकास्ट होगा मैच?
दर्शक ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकेंगे.
आईपीएल फाइनल लाइव स्ट्रीम कैसे देखेंगे?
दर्शक आईपीएळ-14 का फाइनल मुकाबला Disney+ Hotstar और जियोटीवी पर देख सकेंगे. इसके अलावा आप ABP Live पर भी मैच से जुड़े अपडेट देख सकेंगे.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायडू, महेंद सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेडलवुड.
कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी.
ये भी पढ़ें-
IPL की चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी CSK और KKR, ये हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)