CSK vs PBKS Live Streaming: चेन्नई और पंजाब के बीच टक्कर आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव मैच
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

Chennai Super Kings vs Punjab Kings Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर होगी. इस मुकाबले को जीतकर सीएसके की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी. हालांकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं. ऐसे में सीएसके और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
वापसी करना चाहेंगी दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स को 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले को राजस्थान ने 32 रन से जीता था. वहीं 28 अप्रैल को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स पर 56 रन से जीत दर्ज की. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो सीएसके की टीम चौथे और पंजाब की टीम छठे नंबर पर है.
कब खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स-पंजाब किंग्स के बीच मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच 30 अप्रैल को खेला जाएगा.
कहां पर खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स-पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स-पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा.
किस चैनल पर देख सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास JIO CINEMA एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोईन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पाथिराना, ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत संधू, प्रशांत सोलंकी, बेन स्टोक्स, महीश तीक्षणा.
पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम करन ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, विद्युत कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जीतेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व टेड.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: ऑरेंज कैप के लिए टॉप-3 में शुभमन गिल की एंट्री, पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी आगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

